राम कदम का उद्धव ठाकरे पर हमला: उद्धव ने मिटा दिए सारे सबूत, CBI को पहले देते तो...
News Image

मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई द्वारा क्लोजर रिपोर्ट दायर किए जाने के बाद, महाराष्ट्र के भाजपा विधायक राम कदम ने उद्धव ठाकरे पर जमकर निशाना साधा है।

कदम ने कहा कि अगर उद्धव ठाकरे ने पहले ही सीबीआई को यह मामला सौंप दिया होता, तो आज सुशांत के परिवार को न्याय मिल गया होता। उन्होंने आरोप लगाया कि ठाकरे सरकार ने जानबूझकर लापरवाही बरती।

भाजपा विधायक ने कहा, सुशांत सिंह राजपूत के केस को लेकर पूरे देश की एक ही मांग थी कि इसे सीबीआई को सौंपा जाए, मगर जानबूझकर लापरवाही बरती गई। बिहार की पुलिस जब इस मामले की जांच के लिए मुंबई आई तो उन्हें भी रोका गया।

कदम ने आरोप लगाया कि तत्कालीन उद्धव ठाकरे ने अपने लोगों को बचाने के लिए सारे सबूत मिटा दिए। उन्होंने कहा कि घर का फर्नीचर हटाया गया और रंगाई-पुताई कर उसे घर के असली मालिक को सौंप दिया गया।

उन्होंने आगे कहा, जब सारे सबूत मिटा दिए जाएंगे और उनके नेता रिया चक्रवर्ती के साथ प्रवक्ता बनकर खड़े रहेंगे तो सवाल उठना लाजिमी है।

कदम ने दोहराया कि अगर उद्धव ठाकरे ने पहले ही सीबीआई को केस दे दिया होता तो आज सुशांत सिंह राजपूत के पिता को न्याय मिल गया होता। उन्होंने कहा कि उन्हें न्याय नहीं मिल पाया तो इसके लिए तत्कालीन उद्धव ठाकरे जिम्मेदार हैं।

यह प्रतिक्रिया सीबीआई द्वारा सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में क्लोजर रिपोर्ट दायर करने के बाद आई है, जिसमें कहा गया है कि सुशांत की मौत किसी भी तरह की साजिश या आपराधिक षड्यंत्र से नहीं हुई है।

इस बीच, बॉम्बे हाई कोर्ट ने दिशा सालियान के पिता सतीश सालियान द्वारा दायर उस याचिका को स्वीकार कर लिया है, जिसमें उन्होंने अपनी बेटी की मौत और इस मामले में आदित्य ठाकरे की कथित संलिप्तता की नए सिरे से जांच की मांग की है। सतीश सालियान ने अदालत में दावा किया कि उनकी बेटी की मौत आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या थी और मामले में आदित्य ठाकरे और अन्य महत्वपूर्ण व्यक्तियों की संलिप्तता को नजरअंदाज किया जा रहा है।

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

जो गद्दार है... वो गद्दार है : कुणाल कामरा के बचाव में उतरे उद्धव ठाकरे

Story 1

एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी: कुणाल कामरा के खिलाफ FIR, हैबिटैट क्लब में तोड़फोड़, पुलिस एक्शन

Story 1

अनहोनी को होनी कर दे वो हैं धोनी: DRS से पलटा मैच, फैंस रह गए दंग!

Story 1

कतर में गिरफ्तार अमित गुप्ता कौन हैं? भारत के लिए नई चुनौती!

Story 1

सब तो जानबे ना करते हैं, कुछ बचा है... जब विधानसभा में तेजस्वी करने लगे नीतीश की मिमिक्री

Story 1

एकनाथ शिंदे को गद्दार कहने वाले क्लब पर BMC का हथौड़ा , नीतेश राणे ने दी कामरा को पीटने की धमकी

Story 1

परीक्षा में शानदार अंक, टीचर ने कर दिया मृत घोषित!

Story 1

जज के घर में नकदी जलने का मामला: जस्टिस वर्मा इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजे गए, बार एसोसिएशन नाराज़!

Story 1

आधी रात को लड़की ने खोला राज़, लड़के के उड़े होश!

Story 1

राणा सांगा के अपमान पर कुमार विश्वास का प्रहार: सपा सांसद पर कलम से वार!