मुंबई में स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा की मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही हैं। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई है।
यह कार्रवाई तब हुई जब रविवार रात को शिवसेना के कुछ सदस्यों ने खार स्थित हैबिटैट कॉमेडी क्लब में तोड़फोड़ की। यह वही क्लब है जहां कामरा ने शिंदे पर गद्दार कटाक्ष करते हुए शो की शूटिंग की थी। प्रदर्शनकारियों ने उस होटल को भी नुकसान पहुंचाया, जिसके परिसर में क्लब स्थित है।
कमरा के खिलाफ FIR हैबिटैट में ही दर्ज हुई है, जहाँ कामरा का शो आयोजित किया गया था। यह वही जगह है जहां विवादास्पद इंडियाज गॉट लेटेंट शो फिल्माया गया था। आरोप है कि कामरा ने शिंदे के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया, जिसके बाद शिवसेना विधायक मुरजी पटेल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
एमआईडीसी पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी के मुताबिक, कामरा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। अधिकारी ने बताया कि लगभग 2 मिनट के वायरल वीडियो में कामरा ने सत्तारूढ़ एनसीपी और शिवसेना का भी मजाक उड़ाया है। फ़िलहाल, मामले की जांच जारी है।
सिर्फ कामरा ही नहीं, शिवसेना कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। मुंबई में द यूनिकॉन्टिनेंटल हैबिटैट स्टैंडअप कॉमेडी सेट पर तोड़फोड़ करने के आरोप में FIR दर्ज की गई है। पुलिस ने शिवसेना युवा सेना (शिंदे गुट) के महासचिव राहुल कनाल और 19 अन्य के खिलाफ कल हैबिटैट स्टैंडअप कॉमेडी सेट पर तोड़फोड़ करने के आरोप में FIR दर्ज की है। उनपर बीएनएस और महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
रविवार को शिवसेना कार्यकर्ताओं ने मुंबई के खार इलाके में होटल दि यूनिकॉन्टिनेंट में तोड़फोड़ की थी। उनका आरोप था कि कॉमेडियन कुणाल कामरा ने यहीं एक शो की शूटिंग की थी, जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर गद्दार शब्द के जरिए कटाक्ष किया।
शिंदे पर कामरा के कटाक्ष का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पार्टी कार्यकर्ता होटल के सभागार में पहुंचे और तोड़फोड़ मचाई। इस वीडियो को शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने भी एक्स पर पोस्ट किया था।
कामरा ने फिल्म दिल तो पागल है के एक गाने का इस्तेमाल करके शिंदे पर कटाक्ष किया था। शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के ने कामरा को चेतावनी दी है कि पूरे देश में शिवसेना कार्यकर्ता उनका पीछा करेंगे और उन्हें भारत से भागने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
#WATCH | FIR registered against comedian Kunal Kamra at MIDC Police station in Mumbai. This comes after his remarks on Maharashtra Deputy CM Eknath Shinde.
— ANI (@ANI) March 24, 2025
Visuals of Shiv Sena (Eknath Shinde faction) MLA Murji Patel showing a copy of the FIR. pic.twitter.com/sGl0DyBnGo
कृष्णा की गेंद से लगी चोट, फिर अय्यर ने की ऐसी धुनाई, गेंदबाज कभी नहीं भूलेगा
बुमराह नहीं, ये तो मायावी बॉलर है! गेंद आई कहां से, किसी को पता नहीं!
रिकी पोंटिंग ने चुने दुनिया के 5 सबसे खतरनाक गेंदबाज, जिनके सामने बल्लेबाजी करना था चुनौतीपूर्ण
डीएसपी को लगी स्टोइनिस के छक्के से चोट, GT vs PBKS मैच में हुआ यह हादसा!
दिल्ली: आतिशी के निर्वाचन को चुनौती, हाई कोर्ट ने जारी किया नोटिस
सेलिब्रिटी मास्टरशेफ: कौन हैं टॉप 6 फाइनलिस्ट? उषा ताई के एलिमिनेशन से नम हुईं सबकी आंखें
इंसानियत अभी बाकी है! बेसहारा शख्स ने सड़क पार कराकर जीता दिल
गीतांजलि सुपरफास्ट में आग: बड़ा हादसा टला, कोच खाली कराए गए
अफ्रीकी आदिवासियों ने पहली बार पी कोल्ड ड्रिंक, ढक्कन खोलने में छूटे पसीने, फिर दांतों से किया कमाल!
आधी रात की स्त्री : घूंघट में रहस्यमयी महिला ने बजाई घरों की घंटी, दहशत में ग्वालियर!