रायगढ़, छत्तीसगढ़: रायगढ़ की ओर आ रही गीतांजलि सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने से बड़ा हादसा टल गया। ट्रेन नंबर 12860, गीतांजलि सुपरफास्ट एक्सप्रेस में देर रात आग लगने की सूचना मिलने पर अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पाया।
स्लीपर कोच एस4 और एस5 में आग लगी थी। तत्काल प्रभाव से दोनों कोचों को खाली करा लिया गया। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन शुरुआती जांच में ब्रेक शू में आग लगने की आशंका जताई जा रही है।
घटना ओडिशा के झारसुगुड़ा स्टेशन पर हुई। आग लगने के कारण स्टेशन परिसर में धुएं का गुबार छा गया था। आग पर काबू पाने के बाद ट्रेन को झारसुगुड़ा स्टेशन से रायगढ़ की ओर रवाना कर दिया गया।
इस बीच, चैत्र नवरात्रि के पर्व को देखते हुए रेलवे ने डोंगरगढ़ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए ट्रेनों की उपलब्धता बढ़ा दी है। 30 मार्च से शुरू हो रहे नवरात्रि पर्व के दौरान डोंगरगढ़ में ट्रेनों का स्टॉपेज बढ़ाया गया है, जिससे यात्रियों को हर 3 घंटे में ट्रेन मिलेगी। इस बार डोंगरगढ़ में नौ दिनों तक प्रतिदिन दर्जन भर एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टॉपेज रहेगा, जो पिछले साल से ज्यादा है।
रायपुर, बिलासपुर और नागपुर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन करने पहुंचते हैं, जिसके कारण रेलवे ने डोंगरगढ़ और मैहर स्टेशनों में ट्रेनों का ठहराव दिया है। यात्रियों को डोंगरगढ़ जाने के लिए अब लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
रेलवे ने स्टेशनों में फलाहारी व्यंजन तैयार करने के भी निर्देश दिए हैं, लेकिन यह खाना ऑर्डर देने के बाद ही बनाया जाएगा। पहले से बनाकर नहीं रखा जाएगा। ट्रेन में ऑर्डर करने पर एक से दो घंटे के बाद खाना मिलेगा। यात्रियों को गर्म और ताजा खाना नहीं मिलने पर आईआरसीटीसी में शिकायत करने की सलाह दी गई है। स्टेशन में फलाहारी थाली 30 मिनट में मिल जाएगी।
डोंगरगढ़ जाने वाली ट्रेनों की सूची:
लोकल ट्रेनें:
*रायगढ़ की ओर आ रही गीतांजलि सुपरफास्ट ट्रेन में अचानक आग लगने से अफरा- तफरी मच गई। इस दौरान अफसरों ने कोच को जल्द खाली करा कर आग पर काबू पाया. @RaigarhDist #Chhattisgarh @RailwaySeva #fire pic.twitter.com/F9dQljaPHj
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) March 26, 2025
गन्ना जूस मशीन में बाल फंसे, बिजली काट महिला को बचाया गया
चेपॉक में धोनी का कहर! साल्ट की चूक, कोहली भी हुए हैरान
क्या धोनी सच में जल्दी आ गए? सहवाग के तंज से भड़के फैंस!
पाकिस्तान: खेत में महिला से पुलिसकर्मी द्वारा दुर्व्यवहार, विरोध करने पर युवक पर गोली
सलमान खान ने जोड़े हाथ, बोले - अब कोई विवाद नहीं चाहिए, बहुत झेल लिए!
ससुर से हलाला, फिर बनी शौहर की मां; मुस्लिम महिला के साथ हुआ घिनौना खेल
29 मार्च को दोपहर 12 बजे घोषित होगा 10वीं का रिजल्ट!
अंडों की ट्रे पर बेधड़क चला शख्स, एक भी अंडा नहीं टूटा! रहस्य या विज्ञान?
पाकिस्तान की शर्मनाक हार: गेंदबाजों ने दिल खोलकर दिए अतिरिक्त रन, बना अनचाहा रिकॉर्ड
बीड: सरपंच की हत्या वाली जगह पर मनोज जरांगे गिरे, भाषण अधूरा!