बिहार बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा के नतीजे जारी करने की तारीख और समय की घोषणा कर दी है। बीएसईबी 29 मार्च 2025 को दोपहर 12:00 बजे कक्षा 10वीं के नतीजों की घोषणा करेगा।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि शिक्षा मंत्री सुनील कुमार द्वारा 29 मार्च को दोपहर 12:00 बजे मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 का परीक्षाफल जारी किया जाएगा। इस अवसर पर शिक्षा विभाग, बिहार के अपर मुख्य सचिव, श्री एस० सिद्धार्थ भी उपस्थित रहेंगे।
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 17 फरवरी से 25 फरवरी 2025 के बीच दो पालियों में आयोजित की गई थी। परीक्षा की शुरुआत भाषा विषय की परीक्षा से हुई थी, जिसके बाद अन्य विषयों की परीक्षाएं आयोजित की गईं।
बिहार बोर्ड ने दो दिन, बुधवार और गुरुवार को मेधावी छात्र-छात्राओं का वेरिफिकेशन किया। अब कल, यानी 29 मार्च को परीक्षा के परिणाम की घोषणा की जाएगी।
बोर्ड ने पिछले वर्ष 12वीं का रिजल्ट जारी होने के 7 दिनों बाद 10वीं का परिणाम घोषित किया था, लेकिन इस वर्ष मैट्रिक का परिणाम इंटर रिजल्ट के तीन दिन बाद ही प्रकाशित करने की घोषणा की गई है।
परिणाम जारी होने पर छात्र अमर उजाला की वेबसाइट के माध्यम से अपना रिजल्ट बिना किसी असुविधा के देख और डाउनलोड कर सकेंगे। यहां आपको अपनी ऑनलाइन मार्कशीट की कॉपी डाउनलोड करने की सुविधा भी मिलेगी। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे तुरंत पंजीकरण कर लें। पंजीकरण करने के बाद आपको परिणाम से जुड़ी हर ताजा अपडेट सबसे पहले मिलती रहेगी। परिणाम जारी होते ही आपको नोटिफिकेशन भी भेजा जाएगा, जिससे आप सबसे पहले अपना परिणाम देख सकेंगे।
परिणाम चेक करने के लिए: सबसे पहले अमर उजाला की वेबसाइट पर जाएं। परिणाम वाले सेक्शन पर क्लिक करें। विभिन्न बोर्ड्स की सूची में से बिहार बोर्ड चुनें। बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं परिणाम वाले विकल्प पर क्लिक करें। मांगे गए क्रेडेंशियल (रोल नंबर और रोल कोड) दर्ज करें और सबमिट कर दें। परिणाम खुलकर स्क्रीन पर आ जाएगा। यहां उपलब्ध डाउनलोड बटन की मदद से अपनी ऑनलाइन मार्कशीट डाउनलोड करें।
पिछले साल बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में कुल 16,64,252 छात्र शामिल हुए, जिसमें से 8,58,785 छात्राएं और 8,05,467 छात्र थे। इस साल पास प्रतिशत 82.91 फीसदी रहा। प्रथम श्रेणी में कुल मिलाकर 4,52,302 स्टूडेंट्स पास हुए। द्वितीय श्रेणी से 5,24,965 स्टूडेंट्स पास हुए। वहीं, 3,80,732 स्टूडेंट्स की थर्ड डिवीजन आई। पिछले वर्ष 6,80,293 छात्र और 6,99,549 छात्राओं ने मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण की थी।
पिछले वर्ष बिहार बोर्ड मैट्रिक टॉपर लिस्ट में कुल 51 विद्यार्थियों के नाम शामिल थे। वहीं, टॉप-5 विद्यार्थियों की सूची में 10 छात्र-छात्राओं के नाम शामिल थे। पिछले वर्ष लड़कों की तुलना में लड़कियों का पास प्रतिशत अधिक रहा था। पिछले वर्ष शिवांकर कुमार ने 489 अंक (97.80%) प्राप्त कर मैट्रिक परीक्षा में टॉप किया था। 488 प्राप्ताकों के साथ दूसरे टॉपर आदर्श कुमार थे। वहीं, 4 छात्रों ने रैंक-3 हासिल की थी। आदित्य कुमार, सुमन कुमार पूर्वे, पलक कुमारी, साजिया परवीन ने बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा में संयुक्त रूप से रैंक-3 हासिल की थी।
#BSEB #BiharBoard #Bihar #Matric_Result_2025 #BiharBoardResult pic.twitter.com/q7d4UjT48j
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) March 28, 2025
पहली उड़ान के 18 सेकंड बाद ही आग का गोला बना जर्मन रॉकेट, वीडियो देख दहल जाएंगे आप
बीड मस्जिद विस्फोट: विस्फोटक के साथ गिरफ्तार दो आरोपी, वीडियो वायरल
लखनऊ में पुलिस ने रोका अखिलेश यादव को, सपा प्रमुख ने बताया तानाशाही
जब तक पिता है जीवित... : मोदी के रिटायरमेंट पर फडणवीस का राउत पर पलटवार, खेला औरंगजेब कार्ड
जयपुर में ईद पर भाईचारा: भगवाधारियों ने नमाजियों पर बरसाए फूल
क्या केजरीवाल सरकार रेखा गुप्ता के प्लान पर फेर रही है पानी?
लड़कियों ने कैमरे के सामने क्या कहा कि वीडियो हुआ वायरल, लोगों ने दी प्रतिक्रिया
रोहित शर्मा के हाथ से फिसल रहा वक्त? पूर्व क्रिकेटर ने चेताया!
हरिद्वार में BJP नेत्री प्रेमी संग गार्डन में पकड़ी गईं, जमकर हुई पिटाई; वीडियो वायरल
म्यांमार भूकंप: नर्सें बनीं देवदूत, जान पर खेलकर बचाई नवजातों की जिंदगी