ग्वालियर शहर इन दिनों एक अजीब डर के साये में जी रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ वीडियो ने लोगों को डरा दिया है. इन वीडियो में एक रहस्यमयी महिला रात के अंधेरे में अजीब ढंग से चलते हुए और घरों की घंटी बजाकर गायब हो जाती हुई दिख रही है.
यह घटना राजा मंडी और सोना गार्डन इलाके में हुई है. सीसीटीवी फुटेज में यह महिला रात 12 बजे घरों की घंटी बजाते हुए कैद हुई है. घंटी बजाने के बाद वह बिना कुछ बोले वहां से चली जाती है.
वीडियो में यह भी देखा गया है कि जैसे ही वह महिला आसपास आती है, गाय-भैंस और सड़क के कुत्ते अचानक डरकर भागने लगते हैं. इस घटना ने रहस्य को और गहरा कर दिया है.
वीडियो में महिला सलवार-कमीज पहने हुए है. उसका चेहरा एक लंबे दुपट्टे से ढका हुआ है, जिससे उसकी पहचान कर पाना मुश्किल है. कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि जब उन्होंने घर से उसे आवाज दी, तो उसने कोई जवाब नहीं दिया. वह बस आगे बढ़ती रही और अलग-अलग घरों की घंटी बजाती रही.
लोगों का मानना है कि यह सब देखकर वे हैरान और डरे हुए हैं.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा ने बताया कि उन्हें अभी तक इस मामले में कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है, लेकिन पुलिस पूरी तरह से सतर्क है. उन्होंने थाने के इंचार्ज को इलाके में गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.
निरंजन शर्मा ने कहा, हमें कोई शिकायत नहीं मिली है, फिर भी हम स्थिति पर नजर रख रहे हैं. हम इस महिला के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं.
पुलिस का कहना है कि वह इस मामले की पूरी जांच करेगी ताकि लोगों का डर दूर हो सके और सच्चाई सामने आ सके. हालांकि कुछ लोगों का मानना है कि यह सिर्फ एक शरारत हो सकती है, लेकिन कुछ लोग इसे डरावना और परेशान करने वाला मान रहे हैं.
इलाके में रहने वाले लोग चाहते हैं कि पुलिस जल्द से जल्द इस रहस्य को सुलझाए. पुलिस ने लोगों को भरोसा दिलाया है कि वह इस मामले को गंभीरता से ले रही है.
*ग्वालियर में एक वायरल वीडियो को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है।लोगों का कहना है कि एक रहस्यमयी महिला आधी रात को आती है और घरों के दरवाजे पर लगी घंटी बजा देती है।पुलिस इस घटना को लेकर अलर्ट है।हम इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करते हैं। pic.twitter.com/i4bbqqdKQ7
— Amit Gaur (@GaurAmit30) March 22, 2025
अमेरिकी आयोग खुद चिंता का विषय, RAW पर बैन की सिफारिश पर भारत का करारा जवाब
मौत को छूकर ज़िंदा लौटी महिला, ट्रेन गुजरी ऊपर से!
पहली बार आईने में दिखा जानवरों को अपना चेहरा, फिर हुआ कुछ ऐसा!
आरा रेलवे स्टेशन पर खूनी मंज़र: सनकी ने पिता-पुत्री को गोली मारकर आत्महत्या की
बंगाल की खाड़ी में जोरदार भूकंप, 10 किमी गहराई पर था केंद्र, तीव्रता 4.8
प्रियांश आर्य: IPL डेब्यू पर 23 गेंद खेलकर तूफान, फैंस हुए दीवाने!
गुजरात टाइटन्स पर भारी पेनल्टी: एक चूक से बिगड़ा खेल!
जिसके लिए बजट में बड़ा ऐलान, उसी ने रोका रास्ता: फ्लाईओवर पर घिरीं दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता!
16 बच्चे पैदा करने के बाद मौलाना का मोदी पर आरोप! वीडियो वायरल
श्रेयस अय्यर: IPL में धांसू आगाज, क्या टीम इंडिया को मिला नया सुपरस्टार?