सपा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा राज्यसभा में राणा सांगा पर की गई विवादित टिप्पणी से बवाल मच गया है। सपा इस बयान के बाद बैकफुट पर है, वहीं भाजपा हमलावर है। अब कुमार विश्वास ने भी लेखनी को तलवार बनाकर सपा सांसद को जवाब दिया है।
रामजी लाल सुमन ने राणा सांगा को देशद्रोही बताया था और कहा था कि बाबर को राणा सांगा ने ही भारत बुलाया था। इस पर कुमार विश्वास ने शब्दों के बाण चलाते हुए कहा, जुगनू की कुछ औलादों ने सूरज पर प्रश्न उठाए हैं, शेरों की मादों के आगे कुछ ग्रामसिंह चिल्लाए हैं।
उन्होंने आगे कहा, मेवाड-वंश कुल-कीर्तिकोष जिनके होने से दीपित है, उन राणा सांगा के घावों पर कुछ भुनगे मँडराए हैं।। उनसे कह दो अब देश शौर्य की मुठ्ठी खूब तानता है, उनसे कह दो यह देश महाराणा की ज्योति जानता है। इतिहास तुम्हारी सरकारों का बंधक नहीं रहेगा अब, उनसे कह दो यह देश लुटेरों को अब नहीं मानता है।
कुमार विश्वास ने यह भी कहा कि देश महाराणा सांगा के अस्सी घावों का ऋणी है।
रामजी लाल सुमन ने राज्यसभा में कहा था कि भाजपा कहती है कि मुसलमानों में बाबर का डीएनए है, जबकि वे मोहम्मद साहब को आदर्श मानते हैं। उन्होंने सवाल किया कि बाबर को भारत कौन लाया? राणा सांगा ने इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बाबर को बुलाया था। मुसलमान तो बाबर की औलाद हैं, और तुम गद्दार राणा सांगा की औलाद हो।
रामजी लाल सुमन के इस बयान के बाद भाजपा नेताओं ने कड़ी आलोचना की है। भाजपा नेता संजीव बालियान ने कहा कि राणा सांगा को देशद्रोही कहना राजपूत और हिंदू समाज का अपमान है और सपा को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए। मनोज तिवारी ने कहा कि कुछ लोग औरंगजेब को हीरो बना रहे हैं, जबकि वह देश का दुश्मन था।
“महाराणा सांगा”
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) March 24, 2025
जुगनू की कुछ औलादों ने सूरज पर प्रश्न उठाए हैं,
शेरों की मादों के आगे कुछ ग्रामसिंह चिल्लाए हैं,
मेवाड-वंश कुल-कीर्तिकोष जिनके होने से दीपित है,
उन राणा सांगा के घावों पर कुछ भुनगे मँडराए हैं ।
उनसे कह दो अब देश शौर्य की मुठ्ठी खूब तानता है ,
उनसे कह दो यह देश… pic.twitter.com/AXBYgME6Ft
चलती बस, साइकिल का सहारा: परिवार का अनोखा बस बोर्डिंग जुगाड़!
हार के बाद ऋषभ पंत से क्या हुई बात, लखनऊ के मालिक ने बताई सच्चाई
पाकिस्तान लौटी हुमारा: भारत से जाते वक्त फूट-फूटकर रोई, वतन में जान का खतरा!
इरफान पठान कमेंट्री पैनल से बाहर: किस भारतीय खिलाड़ी की शिकायत पर हुई कार्रवाई?
हापुड़ में शराब के ठेके पर लूट! एक बोतल खरीदने पर एक मुफ्त, उमड़ी भीड़
लखनऊ के मालिक सुन लो! हर जगह दादागिरी नहीं, ये ऋषभ हैं, केएल राहुल नहीं!
आरा रेलवे स्टेशन पर खूनी मंज़र: सनकी ने पिता-पुत्री को गोली मारकर आत्महत्या की
बिहार में मुस्कान से भी खौफनाक साजिश: शादी के 14 दिन बाद प्रेमी संग मिलकर पति का कत्ल!
नन्ही बच्ची की प्रार्थना ने जीता दिल, इतनी शक्ति हमें देना दाता गाते हुए वीडियो वायरल
16 बच्चों के बाद मौलाना ने मोदी को कोसा, कहा और बच्चे करूंगा!