पाकिस्तान लौटी हुमारा: भारत से जाते वक्‍त फूट-फूटकर रोई, वतन में जान का खतरा!
News Image

राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ क्षेत्र में भारतीय सीमा में घुसपैठ करते पकड़ी गई पाकिस्तानी महिला हुमारा (32) को बीएसएफ ने मंगलवार दोपहर पाकिस्तान रेंजर्स के हवाले कर दिया। नौ दिन पहले, 17 मार्च 2025 को सुबह 6:55 बजे हुमारा ने भारत-पाक सीमा की तारबंदी पार कर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किया था।

बीएसएफ के जवानों ने उसे विजेता पोस्ट पर पकड़ लिया। महिला ने भारत में शरण देने की मांग की और पाकिस्तान लौटने से इनकार कर दिया। उसने बताया कि अगर उसे पाकिस्तान वापस भेजा गया तो उसकी जान को खतरा होगा। भारत छोड़ते वक्त हुमारा फूट-फूटकर रोई और भारतीय सीमा सुरक्षा बल के जवानों से गुहार लगाती रही कि उसे वापस पाकिस्तान न भेजा जाए।

जॉइंट इंटेरोगेशन सेल (JIC) में पूछताछ के दौरान हुमारा ने बताया कि उसने भारत के बारे में सोशल मीडिया से जानकारी हासिल की थी और यहां महिलाओं के अधिकारों से प्रभावित होकर भारत आने का फैसला किया। उसने पाकिस्तान में घरेलू हिंसा का शिकार होने का आरोप लगाया। उसका कहना था कि पाकिस्तान में उसकी मदद करने वाला कोई नहीं था, जिससे तंग आकर वह भारत आई।

पूछताछ में हुमारा ने यह भी बताया कि वह कई बार भारत आने की कोशिश कर चुकी थी। एक बार कश्मीर से भी सीमा पार करने का प्रयास किया था, लेकिन भारतीय सीमा पर फायरिंग के डर से वह रुक गई। इसके बाद वह कराची से बहावलपुर तक आई और वहां से पैदल चलकर भारतीय सीमा के पास पहुंची। रात को एक मजार के पास बैठकर उसने सुबह 5 बजे भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास किया।

बीएसएफ ने हुमारा के पास से एक मोबाइल फोन, सोने की बाली, नथ और कड़ा बरामद किया था। हुमारा ने बताया कि वह बलूचिस्तान के केच जिले के दगरी खान गांव की रहने वाली है और उसका पति पाकिस्तान में व्यवसाय करता है।

जॉइंट इंटेरोगेशन सेंटर (JIC) और इंटेलिजेंस एजेंसियों द्वारा पूछताछ के बाद भारतीय सुरक्षा बलों ने निर्णय लिया कि महिला को पाकिस्तान वापस भेजा जाएगा। बीएसएफ की टीम ने पाकिस्तानी सेना से संपर्क करके सभी कागजी कार्यवाही पूरी की और उसे पाकिस्तान रेंजर्स के हवाले कर दिया।

हुमारा का कहना था कि भारत में महिलाओं का सम्मान देखकर वह प्रभावित हुई थी, लेकिन भारत में आने के बाद उसकी उम्मीदें पूरी नहीं हुईं और उसे पाकिस्तान वापस भेज दिया गया।

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

गाजीपुर में रील बनाने के चक्कर में ई-रिक्शा से गिरकर 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत

Story 1

हाईवे पर खड़ी कार में महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में मिला पुलिस कांस्टेबल, वीडियो वायरल!

Story 1

टी20 में करारी हार के बाद, वनडे में पाकिस्‍तान की अग्निपरीक्षा! जानें कब और कहां देखें

Story 1

पलटी मार! कंगना को कौन गंभीरता से लेता है कहने वाले पप्पू यादव ने मिलते ही मांगा नंबर!

Story 1

म्यांमार में भूकंप से तबाही: धरती फटी, 144 की मौत, डरावना वीडियो आया सामने!

Story 1

बिजली की तेजी! धोनी की 0.10 सेकंड में स्टंपिंग, साल्ट हुए क्लीन बोल्ड

Story 1

कठुआ में फिर मुठभेड़: 2 आतंकी ढेर, 4 जवान शहीद

Story 1

कोहली को बाउंसर मारकर इतराया गेंदबाज, विराट ने दिखाया रौद्र रूप!

Story 1

जालौर में पुलिस कांस्टेबल महिला के साथ कार में आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया, सस्पेंड

Story 1

सड़क पर नमाज़ नहीं, कांवड़ यात्रा कैसे? सपा सांसद ने उठाए सवाल