बिहार विधानसभा में सोमवार को एक अलग ही नज़ारा देखने को मिला, जब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मिमिक्री की. सदन में मौजूद विधायक तेजस्वी के इस अंदाज़ को देखकर ठहाके लगाने से खुद को रोक नहीं पाए.
तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार की नकल करते हुए कहा, ऐसे और चले जाइयेगा, समय नहीं है, ज़्यादा भंडाफोड़ नहीं करना है. सब निकल ही जाएगा. सब तो आप लोग जानबे न करते, कुछ बचा है. दुनिया तो ख़त्मे ही होने वाली है. तेजस्वी के इस अंदाज़ पर सदन ठहाकों से गूंज उठा और कई विधायक देर तक हंसते रहे.
इसके साथ ही, तेजस्वी यादव ने विधानसभा में एक नया बिहार बनाने के लिए अपने विजन, मिशन और जुनून की बात की. उन्होंने बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए पर पुरानी सरकार चलाने का आरोप लगाया और कहा कि बिहार को इससे छुटकारा पाने की ज़रूरत है.
तेजस्वी ने इस महीने की शुरुआत में पेश बजट पर बहस में कहा कि उन्हें विश्वास है कि 2025 में बिहार देश में सबसे अधिक युवा आबादी वाला राज्य होने का लाभ उठाएगा. उन्होंने अपने आलोचकों को जवाब देते हुए कहा कि लोग जानते हैं कि वह मन के सच्चे हैं.
अपने करीब 40 मिनट के भाषण में तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार सरकार के विकास के दावों पर सवाल उठाया. उन्होंने आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि ये लोग 2005 से नौ गुना बढ़े बजट के आकार पर अपनी ही वाहवाही कर रहे हैं.
तेजस्वी ने अपने पिता लालू प्रसाद यादव के राजद अध्यक्ष बनने से लेकर अपनी मां राबड़ी देवी के राजद अध्यक्ष बनने तक के समय पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि यह उस समय के बराबर है जब उनकी पार्टी 15 साल सत्ता में थी. बजट का आकार 1990 में केवल 3,000 करोड़ रुपये से बढ़कर 2005 में 27,000 करोड़ रुपये हो गया था.
उधर, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार में सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता है. लालू यादव ने लोगों से आरजेडी की सरकार बनाने की अपील की और माई बहिन योजना को पूरा करने का वादा किया।
ठहाकों से गूंज उठा सदन..
— NDTV India (@ndtvindia) March 24, 2025
जब बिहार विधानसभा में तेजस्वी यादव ने की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बोलने की नकल#Bihar । #NitishKumar pic.twitter.com/IXryIkWu1S
रीवा नगर निगम में हाथापाई: बीजेपी और कांग्रेस पार्षदों के बीच कुर्ता फाड़!
सड़क पर प्यार का इजहार: लड़के ने लड़की को गोद में उठाया, फिर ऊपर से बरस पड़ा पानी और चप्पल!
बेडरूम में सांड! फरीदाबाद में महिला दो घंटे तक अलमारी में दुबकी, वायरल वीडियो से मचा हड़कंप
जम्मू-कश्मीर सुरंग में पलटी बस, 12 यात्री घायल, CCTV में कैद हुआ खौफनाक मंजर
इजरायली हमले में हिजबुल्लाह कमांडर ढेर, वायुसेना ने जारी किया वीडियो
IPL 2025: निकोलस पूरन का तूफ़ान, 18 गेंदों में ठोका सबसे तेज अर्धशतक, हैदराबाद की हार!
मौलवी साहब भूले माइक बंद करना, लाउडस्पीकर पर सुनाई दिए खर्राटे!
गौशाला पर दुर्गंध बयान: अखिलेश यादव का सेल्फ गोल ? बीजेपी का करारा पलटवार
पुतिन बस कुछ दिनों के मेहमान, कई बीमारियों से जूझ रहे: जेलेंस्की का दावा
सलमान खान ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकियों पर तोड़ी चुप्पी: जितनी उम्र लिखी है...