उद्धव ठाकरे ने कॉमेडियन कुणाल कामरा के उस बयान का बचाव किया है, जिसपर सियासी घमासान मचा हुआ है। ठाकरे का कहना है कि कामरा ने गाने में कुछ भी गलत नहीं कहा है।
उद्धव ने स्पष्ट शब्दों में कहा, कुणाल कामरा ने कुछ भी गलत नहीं कहा है। जो गद्दार है... वो गद्दार है। यह किसी पर हमला करने वाली बात नहीं है। ठाकरे ने लोगों से कामरा का पूरा गाना सुनने और दूसरों को भी सुनाने का आग्रह किया है।
हैबिटेट स्टूडियो पर हुई तोड़फोड़ पर ठाकरे ने कहा कि इस हमले से शिवसेना (UBT) का कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह गद्दार सेना ने किया है। ठाकरे ने कहा कि जिनके खून में गद्दारी है, वे कभी शिवसैनिक नहीं हो सकते।
सोमवार को शिवसेना नेता संजय निरुपम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि हैबिटेट स्टूडियो की बुकिंग का पैसा उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री से आया था। इसी कारण एकनाथ शिंदे को निशाना बनाया गया है।
निरुपम ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने एकनाथ शिंदे को अपना आशीर्वाद दिया है। मगर कुणाल कामरा ने एकनाथ शिंदे के खिलाफ इसलिए आरोप लगाए हैं, क्योंकि संजय राउत और उद्धव ठाकरे ने उन्हें पैसे दिए हैं।
निरुपम ने संजय राउत के साथ कुणाल कामरा की एक फोटो भी दिखाई। उन्होंने बताया कि यह फोटो कामरा की पिछली सीरीज या कुणाल से है, जिसमें उन्होंने यूबीटी नेता संजय राउत का इंटरव्यू लिया था।
निरुपम ने कामरा को राहुल गांधी और कांग्रेस इकोसिस्टम का हिस्सा बताया है। उन्होंने कहा कि कामरा वामपंथी विचारधारा के व्यक्ति हैं और संजय राउत के करीबी दोस्त हैं। निरुपम ने आरोप लगाया कि कामरा पहले राहुल गांधी के साथ पदयात्रा करते हैं, फिर संजय राउत के साथ उनकी तस्वीर आती है, वे शरद पवार और सुप्रिया सुले से भी मिलते हैं। और अब स्टैंड-अप कॉमेडी के नाम पर वे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर बेहद घटिया टिप्पणी करते हैं।
निरुपम ने कहा कि पहले कुणाल कामरा का मुंबई में घर था, लेकिन अब उन्होंने अपना घर बेच दिया है और गुरुग्राम में रहते हैं। निरुपम ने धमकी दी कि अगर कामरा माफी नहीं मांगते हैं तो वे गुरुग्राम आकर उन्हें सबक सिखा सकते हैं।
#WATCH | On Kunal Kamra row and vandalism by Shiv Sena (Shinde faction) workers, Shiv Sena (UBT) chief Uddhav Thackeray says, I don t think Kunal Kamra said anything wrong. Calling gaddar , a gaddar is not an attack on anyone...Hear the full song (from Kunal Kamra s show) and… pic.twitter.com/MKZAs8N90T
— ANI (@ANI) March 24, 2025
आसमान में कलाबाजी करते हुए टकराए दो विमान, टूटते तारों की तरह गिरे टुकड़े
सऊदी अरब में अप्रत्याशित मौसम: बर्फबारी, ओलावृष्टि और तूफान से जनजीवन अस्त-व्यस्त
RR vs KKR: गुवाहाटी में बल्लेबाजों का तूफान या गेंदबाजों की धाक? किसका होगा दबदबा?
सौरभ मर्डर केस: 22 दिन बाद फॉरेंसिक टीम को घर से मिले अहम सबूत!
संभल में हर मंदिर ढूंढेंगे, दुनिया को दिखाएंगे: सीएम योगी का दो टूक बयान
रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटन्स को हराया, श्रेयस अय्यर की तूफानी पारी!
गुजरात टाइटन्स पर भारी पेनल्टी: एक चूक से बिगड़ा खेल!
शुभमन की भूल: गुजरात टाइटंस पर 41 रनों का भारी जुर्माना!
नोएडा ही नहीं, यूपी के कई जिलों में शराब पर बंपर छूट! एक पर एक फ्री और बोतल पर ₹200 तक का डिस्काउंट!
औरैया में मेरठ जैसा हत्याकांड: पत्नी ने सुपारी देकर कराई पति की हत्या, सनसनीखेज खुलासा!