उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में मेरठ के सौरभ हत्याकांड की तर्ज पर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतारने की साजिश रची।
आरोपी पत्नी ने अपने पति को मारने के लिए दो लाख रुपये में एक सुपारी किलर को हायर किया। पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। सुपारी लेने वाले हत्यारे को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान प्रगति (पत्नी), अनुराग (प्रेमी) और मृतक की पहचान दिलीप यादव के रूप में हुई है।
हत्या में शामिल अनुराग की बहन ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, अगर मेरा भाई इसमें शामिल है तो उसे गिरफ्तार करो, उसे जेल भेजा जाना चाहिए। हमारे घर में किसी को इस बारे में कुछ नहीं पता था। अगर किसी को पता होता तो हम ये नहीं होने देते। अगर मेरे भाई का हाथ इन सबमें है तो उसे जेल भेज देना चाहिए। मेरा भाई फिलहाल बीएससी की पढ़ाई कर रहा है।
बताया जा रहा है कि दिलीप की हत्या से पहले प्रगति ने अपने प्रेमी अनुराग को बताया था कि दिलीप अमीर है और अगर उसे रास्ते से हटा दिया जाए, तो वे दोनों अच्छे तरीके से जीवन जी सकते हैं।
औरैया के एसपी अभिजीत आर शंकर ने बताया कि पुलिस को 19 मार्च को एक घायल व्यक्ति के बारे में सूचना मिली थी। सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया। मृतक की पहचान दिलीप यादव के रूप में हुई थी। इलाज के दौरान दिलीप की मौत हो गई, जिसके बाद अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया था।
एसपी ने आगे बताया कि ऑपरेशन त्रिनेत्र में लगे कैमरों के जरिए रामजी नागर नामक व्यक्ति की पहचान की गई। पुलिस ने टीमें बनाकर उसकी तलाश की और उसे और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
*#WATCH | Auraiya, UP | Sister of the man involved in the killing said, If my brother is involved in this, then arrest him...He should be sent to jail... (25.03) https://t.co/oo7PCET5KA pic.twitter.com/4qqBCPKgWD
— ANI (@ANI) March 26, 2025
कोहली ने मैदान पर खोया आपा, युवा खिलाड़ी को दी गाली!
कठुआ में सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता, 5 आतंकवादी ढेर, 4 जवान शहीद
गुजरात टाइटंस में बड़ा बदलाव! मुंबई के खिलाफ क्या ईशांत शर्मा दिलाएंगे जीत?
भूकंप से म्यांमार-थाईलैंड में तबाही, 150 से ज़्यादा की मौत, सड़कें फटीं, ज़िन्दगी तबाह
कैसा ये इश्क है! एक ही मंडप में दो दुल्हनों से शादी, इलाके में मची सनसनी
मैच के बाद CSK खिलाड़ी पर क्यों भड़के विराट? वायरल हुआ वीडियो!
म्यांमार-बैंकॉक भूकंप: 150 से ज़्यादा मौतें, 730 घायल, तबाही का मंजर
परिवार काफी देख चुका है : सिकंदर रिलीज से पहले विवादों पर सलमान खान का बड़ा बयान
म्यांमार और थाईलैंड में विनाशकारी भूकंप: 150 से अधिक की मौत, तबाही का मंजर
IPL 2025: दीपक हुड्डा बने CSK के लिए सिरदर्द , हो सकती है लंबी छुट्टी