उत्तर प्रदेश के कई जिलों में शराब पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है, जिससे खरीदारों की भारी भीड़ दुकानों पर उमड़ रही है।
मंगलवार को नोएडा के सेक्टर 18 स्थित एक ठेके पर एक बोतल खरीदने पर एक बोतल फ्री का ऑफर शुरू होते ही लंबी लाइन लग गई। कुछ लोग लाइन में लगे दिखे तो कुछ अपनी बारी न आने पर आपस में बहस करते नजर आए। एक व्यक्ति तो पूरी पेटी शराब ले जाता दिखा।
यह छूट सिर्फ नोएडा तक सीमित नहीं है। उत्तर प्रदेश के कई अन्य जिलों में भी शराब पर आकर्षक ऑफर चल रहे हैं। कहीं एक बोतल खरीदने पर एक बोतल फ्री दी जा रही है तो कहीं पूरी बोतल खरीदने पर 200 रुपए तक की छूट दी जा रही है।
मुजफ्फरनगर में भी शराब की दुकानों पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है। यहां पुराना स्टॉक खत्म करने के लिए एक के साथ एक बोतल फ्री की स्कीम चलाई गई है।
शराब ठेके वालों को 31 मार्च की रात 12 बजे तक सारा स्टॉक खत्म करना है। वरना बची हुई शराब सरकारी खाते में जमा हो जाएगी और उसकी बिक्री नहीं हो पाएगी। इसलिए ठेके वाले ग्राहकों को लुभाने के लिए तरह-तरह के ऑफर दे रहे हैं।
बुलंदशहर की कई शराब दुकानों पर भी भारी छूट दी जा रही है। यहां पव्वे पर 50, हाफ पर 100 तो बोतल पर 200 रुपये की छूट दी जा रही है। शराब की दुकानों पर छूट के बैनर लगे हैं, जिससे दुकानों पर खरीदारों की भारी भीड़ देखी जा सकती है।
इस भीड़ और मारामारी का कारण यह है कि हाल ही में ई-लॉटरी से दुकानों का आवंटन किया गया है। जिसके चलते कई पुराने शराब की दुकानें संचालकों को दुकानें नहीं मिल सकीं। पुराने दुकानों पर 31 मार्च तक स्टॉक खत्म करना जरूरी है। इसलिए कई दुकानों ने शराब की कीमतों में 40 से 50 प्रतिशत तक की छूट दी है।
*एक बोतल शराब लीजिए, उसके साथ एक फ्री..
— NDTV India (@ndtvindia) March 25, 2025
उत्तर प्रदेश के शराब ठेके वालों को 31 मार्च की रात 12 बजे तक सारा स्टॉक खत्म करना है. वरना बची हुई दारू सरकारी खाते में जमा हो जाएगी और उसकी बिक्री नहीं हो पाएगी. इसलिए ठेके वाले ग्राहकों को खूब ऑफर दे रहे हैं. Video नोएडा का है.#Noida pic.twitter.com/lXZqadqzCd
ससुर से हलाला, महीनों तक बनाए संबंध, शौहर की मां बन गई मुस्लिम महिला!
भारत ने बनाई पहली स्वदेशी MRI मशीन, इलाज होगा सस्ता!
GT vs PBKS: मैक्सवेल नॉट आउट थे, कप्तान अय्यर की गलती से हुए शून्य पर आउट!
वक्फ विधेयक का विरोध: समुदाय को गुमराह करने का प्रयास?
रोजाना 20 लाख की कमाई से बर्बादी तक: कैसे हुआ एक सफल उद्यमी का पतन?
सड़क पर बेकाबू गायों का झुंड, CM रेखा गुप्ता का काफिला रुका!
प्रेमी को पलंग के नीचे छिपना पड़ा, पड़ोसियों ने रंगे हाथों पकड़ा!
कंबल ओढ़कर गहरी नींद! बगल में हत्या, पुलिस को खबर तक नहीं
प्रियांश आर्य: IPL डेब्यू पर 23 गेंद खेलकर तूफान, फैंस हुए दीवाने!
डीएसपी को लगी स्टोइनिस के छक्के से चोट, GT vs PBKS मैच में हुआ यह हादसा!