बृहन्मुंबई नगर पालिका (BMC) के कर्मचारी हथौड़े लेकर मुंबई के हैबिटेट क्लब पहुंचे। इसी क्लब में कॉमेडियन कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का मजाक उड़ाया था।
सोमवार (24 मार्च, 2025) को BMC के कर्मचारी बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों के साथ हैबिटेट क्लब पहुंचे। यह क्लब यूनीकॉन्टिनेंटल होटल में स्थित है। BMC अधिकारियों ने क्लब के अंदर कुछ हिस्सों में तोड़फोड़ की कार्रवाई की है।
इससे पहले सोमवार रात शिवसेना के कार्यकर्ता भी हैबिटेट क्लब पहुंचे थे। उन्होंने वहां कुर्सियां तोड़ीं और कुछ सामान को भी नुकसान पहुंचाया। इन घटनाओं के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे।
हैबिटेट क्लब ने तोड़फोड़ के बाद एक बयान जारी किया है। क्लब ने कामरा के वीडियो पर माफी मांगी है और कहा है कि वह इसमें किसी भी तरह से जुड़ा हुआ नहीं था। क्लब ने यह भी कहा है कि वह तोड़फोड़ की घटना से हैरान हैं और अस्थायी रूप से काम बंद कर रहे हैं।
हैबिटेट ने स्पष्ट किया है कि वह किसी भी कलाकार की प्रस्तुति का हिस्सा नहीं होते। उन्होंने कलाकारों और अन्य लोगों से सुझाव भी मांगे हैं।
इस बीच, भाजपा नेता नीतेश राणे ने कुणाल कामरा को लेकर बयान दिया है। राणे ने कहा है कि कुणाल कामरा जहां भी मिलेंगे, वहां उन्हें पीटा जाएगा। इससे पहले शिवसेना नेता संजय निरुपम ने भी कामरा की धुलाई करने की बात कही थी।
कुणाल कामरा पर इस मामले में एक FIR भी दर्ज की गई है। मुंबई पुलिस उन्हें पूछताछ के लिए बुला चुकी है।
रविवार (23 मार्च, 2025) को मुंबई में एक लाइव कार्यक्रम के दौरान कुणाल कामरा ने एकनाथ शिंदे को गद्दार बताया था और उन पर एक अपमानजनक गाना गाया था। उन्होंने शिंदे को रिक्शावाला कहा और आरोप लगाया कि उन्होंने बाप चुराया है , जिसका इशारा बालासाहेब ठाकरे की तरफ था। कामरा ने शिंदे पर उस थाली में छेद करने का आरोप लगाया जिसमें उन्होंने खाया था।
कामरा ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर भी अपलोड कर दिया, जिसके बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं में गुस्सा भर गया। अब कुणाल कामरा पर कार्रवाई की मांग हो रही है।
#Breaking | Demolition drive at Habitat Club, where #KunalKamra performed
— TIMES NOW (@TimesNow) March 24, 2025
- Now: BMC official inside the club
- Earlier: Officials reached with hammers
- Noise of hammers can be heard@RakeshKTrivedi joins @Swatij14 with details. pic.twitter.com/gmHUudniwD
लखनऊ से छपरा के बीच दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन!
₹10 में रिचार्ज, 365 दिन की वैलिडिटी: TRAI के नए नियम से 120 करोड़ मोबाइल यूजर्स की बल्ले-बल्ले!
इरफान पठान कमेंट्री पैनल से बाहर: किस भारतीय खिलाड़ी की शिकायत पर हुई कार्रवाई?
दुष्कर्म पलटकर वापस: कंगना के आशियाने पर खुशी, अब कुणाल कामरा क्यों पकड़ रहे हैं माथा?
ईद पर मोदी का तोहफा: 32 लाख गरीब मुसलमानों को मिलेगी सौगात-ए-मोदी , मौलाना शहाबुद्दीन खुश
नागपुर हिंसा: कुछ आरोपी बाहरी, सिंघल ने बताया सच, बुलडोजर कार्रवाई पर दलवई नाराज़
बुमराह नहीं, ये तो मायावी बॉलर है! गेंद आई कहां से, किसी को पता नहीं!
बाल-बाल बचा जान: चौराहे पर मौत से इंचभर की दूरी!
ब्रेस्ट पकड़ना रेप नहीं : इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट की रोक, टिप्पणी को बताया असंवेदनशील
आरा रेलवे स्टेशन पर तिहरा हत्याकांड: प्रेम प्रसंग या कुछ और? पुलिस जांच में जुटी