आरा, बिहार: आरा रेलवे स्टेशन पर मंगलवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जिसमें एक व्यक्ति ने एक 16 वर्षीय लड़की और उसके पिता को गोली मारकर हत्या कर दी और फिर खुद को भी गोली मार ली।
यह घटना प्लेटफॉर्म नंबर 2 और 3 को जोड़ने वाले पैदल उपरि पुल पर हुई। इस तिहरे हत्याकांड से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
पुलिस के अनुसार, उदवंत नगर थाना क्षेत्र के भिलाई गांव के रहने वाले अनिल कुमार अपनी बेटी आयुषी कुमारी उर्फ जिया को ट्रेन पकड़वाने के लिए रेलवे स्टेशन जा रहे थे।
तभी भोजपुर जिले के उदवंत नगर थाना क्षेत्र के निवासी शत्रुघ्न सिंह का बेटा अमन कुमार वहां पहुंचा और ताबड़तोड़ पिता-पुत्री पर गोलीबारी शुरू कर दी। इस गोलीबारी में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
इसके बाद अमन ने खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
भोजपुर जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राज ने बताया कि बंदूकधारी की पहचान अमन कुमार के रूप में हुई है।
एसपी राज ने कहा, उसने पहले लड़की को और फिर उसके पिता को गोली मारी, जिसके बाद उसने खुद को भी गोली मार ली। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
उन्होंने आगे कहा, इसका मकसद अभी तक पता नहीं चल पाया है। हालांकि, प्रेम प्रसंग की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।
ASP परिचय कुमार ने बताया कि, आरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 3 और 4 के बीच ओवरब्रिज पर गोली लगने से 3 लोगों की मृत्यु हो गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, 23-24 साल के एक व्यक्ति ने 16-17 साल की लड़की और उसके पिता को गोली मारी। बाद में उसने खुद को भी गोली मार ली। मामले की जांच की जाएगी।
RPF के वरिष्ठ कमांडेंट प्रकाश पांडा ने कहा, तीन लोगों की मौत हो गई है। भोजपुर के रहने वाले 24 वर्षीय आरोपी अमन कुमार ने जिया कुमारी और उसके पिता अनिल सिन्हा की गोली मारकर हत्या कर दी। बाद में उसने खुद को गोली मार ली। हम जांच कर रहे हैं। हम सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था करेंगे। हत्या का हथियार जब्त कर लिया गया है।
पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है और जल्द ही सच्चाई सामने आने की उम्मीद है।
#WATCH | Arrah, Bihar: RPF Senior Commandant Prakash Panda says, ... Three people have died. The accused, Aman Kumar, a 24-year-old man, a resident of Bhojpur shot dead Jiya Kumari and her father Anil Sinha. He later shot himself. We are investigating... We will make… https://t.co/xDfhWnyN5j pic.twitter.com/vPWQgxXYzr
— ANI (@ANI) March 26, 2025
बीड: सरपंच की हत्या वाली जगह पर मनोज जरांगे गिरे, भाषण अधूरा!
घीबली ट्रेंड में PM मोदी भी शामिल, दिखा नए भारत का पूरा सफर
हंसते गाते पहुंचा यमराज के पास, गाजीपुर में दर्दनाक हादसा
RCB ने 17 साल का सूखा खत्म किया, चेन्नई में CSK को रौंदा!
म्यांमार और थाईलैंड में विनाशकारी भूकंप: 150 से अधिक की मौत, तबाही का मंजर
आधी रात को म्यांमार में फिर भूकंप, दहशत में लोग!
खूनी भीड़ का तांडव: अपहरणकर्ता समझकर 16 लोगों को जिंदा जलाया!
परिवार काफी देख चुका है : सिकंदर रिलीज से पहले विवादों पर सलमान खान का बड़ा बयान
मुहम्मद अब्बास: लाहौर से न्यूजीलैंड तक, डेब्यू में ही रचा इतिहास!
म्यांमार में फिर आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर 4.2 तीव्रता मापी गई