नागपुर में हुई हिंसा को लेकर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। अब तक 13 मामले दर्ज किए गए हैं और 114 से अधिक आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस कमिश्नर रविंद्र सिंघल ने बताया कि कुछ आरोपी बाहर के थे, जबकि कुछ नागपुर के ही रहने वाले हैं।
जांच सबूतों के आधार पर चल रही है। साइबर टीम और सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखी जा रही है। सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल बेहतर तरीके से काम कर रहा है। कई लोगों की पहचान की गई है और सबूत मिलने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
गौरतलब है कि छत्रपति संभाजीनगर में औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग को लेकर दक्षिणपंथी संगठनों ने प्रदर्शन किया था। इस दौरान आयत लिखी चादर जलाने की अफवाह फैली, जिसके बाद 17 मार्च को नागपुर के कई इलाकों में हिंसक भीड़ ने पथराव और आगजनी की।
नागपुर हिंसा के मुख्य आरोपी फहीम खान के घर पर बुलडोजर चलाने पर कांग्रेस नेता हुसैन दलवई ने नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि यह छत्रपति शिवाजी महाराज का महाराष्ट्र है, यहां कानून को अपने हाथ में लेना गलत है।
दलवई ने कहा कि यह उत्तर प्रदेश नहीं है। महाराष्ट्र छत्रपति शिवाजी महाराज, शाहू जी महाराज, महात्मा फुले और बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का राज्य है। उन्होंने सवाल किया कि क्या बुलडोजर उत्तर प्रदेश से आया है? अगर सरकार कानून अपने हाथ में लेने लगी, तो महाराष्ट्र वैसा नहीं रहेगा जैसा वह है।
कुणाल कामरा विवाद पर भी दलवई ने टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि कामरा एक आर्टिस्ट हैं और उन्होंने ऐसा क्या कह दिया कि इतना हंगामा हो रहा है? उनका ऑफिस तोड़ दिया गया। उन्होंने कहा कि सरकार के लोग ही कानून अपने हाथ में लेने लगे, तो आम आदमी क्या करेगा? कामरा ने जो भी कहा है, उसे नजरअंदाज करो। संविधान ने उन्हें बोलने का अधिकार दिया है और उसे छीनना गलत है। बुलडोजर का इस्तेमाल करके उनके घर या ऑफिस पर कार्रवाई करना गलत है।
संजय राउत के कुणाल कामरा और मेरा डीएनए एक है वाले बयान पर दलवई ने कहा कि अगर संजय राउत ने ये बात कही है, तो इसका मतलब है कि दोनों के विचार एक हैं। उन्होंने कहा कि विचारों का स्वागत किया जाना चाहिए।
*#WATCH | Maharashtra | On Nagpur violence, Nagpur Police Commissioner Ravinder Singal says, ...Action is continuously being taken against those involved in the incident...Thirteen cases have been filed in connection with the incident and more than 114 accused have been… pic.twitter.com/pb4Mr49o08
— ANI (@ANI) March 25, 2025
मौलवी साहब भूले माइक बंद करना, खर्राटों से गूंजा इलाका, लोग हंस हंस कर हुए लोटपोट
राणा सांगा को गद्दार कहने पर सपा सांसद के घर करणी सेना का हमला, पुलिसकर्मी घायल
आसमान में टकराए फ्रांसीसी लड़ाकू विमान, बाल-बाल बचे पायलट
शशांक ने मचाया धमाल, अय्यर ने भरी ताल! गुजरात को पंजाब ने चटाई धूल
राणा सांगा पर विवादित बयान: सपा सांसद के घर करणी सेना का हंगामा, पुलिसकर्मी घायल
इजराइल को बर्बाद करने की कसम! मुस्लिम संगठन ने दागी 3 मिसाइलें
चेन्नई सुपर किंग्स पर मंडराया खतरा: पाथिराना पूरे टूर्नामेंट से बाहर?
बिहार: आरा रेलवे स्टेशन पर गोलियों की बौछार, बाप-बेटी की हत्या, शूटर ने खुद को भी गोली मारी
बंगाल की खाड़ी में जोरदार भूकंप, 10 किमी गहराई पर था केंद्र, तीव्रता 4.8
सपा सांसद के घर करणी सेना का धावा, JCB से हमला, पुलिस का लाठीचार्ज!