इजराइल और गाजा के बीच संघर्ष में एक नया मोर्चा खुल गया है. अब तक हमास और हूती विद्रोहियों से जूझ रहे इजराइल को एक और दुश्मन का सामना करना पड़ रहा है.
फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद (PIJ) नामक संगठन ने इजराइल पर हमले की जिम्मेदारी ली है.
सोमवार को इजराइल के सुदेरोत और आसपास के इलाकों में सायरन बज उठे, जब गाजा के उत्तरी हिस्से से इस्लामिक जिहाद के आतंकियों ने तीन रॉकेट दागे. हालांकि, इजराइल की वायु सुरक्षा प्रणाली ने सभी मिसाइलों को सफलतापूर्वक मार गिराया.
इजराइल डिफेंस फोर्स (IDF) के अनुसार, पहला हमला शाम 7 बजे हुआ जब गाजा से दो रॉकेट दागे गए. इन हमलों में सुदेरोत, नेतिव हासारा, कर्मिया, जिकिम, नीर आम और इबिम जैसे इलाके प्रभावित हुए. IDF ने दोनों मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर दिया.
दूसरा हमला रात 9 बजे हुआ, जिसमें एक और रॉकेट दागा गया, लेकिन उसे भी सफलतापूर्वक इंटरसेप्ट कर लिया गया.
हमलों के तुरंत बाद, इजराइली सेना ने जवाबी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी. IDF ने बेइत लाहिया और बेइत हनौन में रहने वाले फिलिस्तीनियों को तुरंत इलाके को खाली करने का निर्देश दिया, क्योंकि ये इलाके उन जगहों में शामिल थे, जहां से मिसाइलें दागी गई थीं.
इजराइली सेना के अरबी भाषा के प्रवक्ता कर्नल अविचाय अड्रई ने एक नक्शा शेयर कर लोगों को चेतावनी दी कि सेना जल्द ही जवाबी कार्रवाई करेगी.
गाजा पट्टी से इजराइल पर रॉकेट हमले कोई नई बात नहीं हैं, लेकिन हाल के दिनों में इनकी संख्या में तेजी आई है.
पिछले हफ्ते हमास ने इजराइल के केंद्रीय हिस्से पर तीन लंबी दूरी की मिसाइलें दागी थीं और दक्षिणी शहर अश्केलोन पर दो हमले किए थे. लेकिन इस बार फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद ने खुद सामने आकर इजराइल पर सीधा हमला किया.
इस्लामिक जिहाद संगठन हमास से अलग, लेकिन उससे जुड़ा हुआ एक चरमपंथी संगठन है. इसका मुख्य उद्देश्य इजराइल के अस्तित्व को खत्म करना और पूरे फिलिस्तीन क्षेत्र पर इस्लामिक शासन स्थापित करना है. इजराइल इसे एक आतंकवादी संगठन मानता है और इसे गाजा में सक्रिय सबसे खतरनाक गुटों में से एक माना जाता है.
इजराइल ने इस्लामिक जिहाद के हमलों के जवाब में गाजा पर कई हवाई हमले किए. IDF ने 100 से अधिक सफेद पिकअप ट्रकों को नष्ट कर दिया, जिन्हें हमास 7 अक्टूबर 2023 के हमले और अन्य आतंकी गतिविधियों में इस्तेमाल कर रहा था.
इसके अलावा, इजराइल की खुफिया एजेंसी शिन बेट ने पुष्टि की कि गाजा के दक्षिणी शहर खान यूनिस में नासिर अस्पताल पर किए गए हमले में हमास के शीर्ष अधिकारी इस्माइल बरहूम मारा गया. बरहूम हमास की राजनीतिक शाखा का प्रमुख था और संगठन की आर्थिक गतिविधियों को नियंत्रित करता था. इससे पहले, हमास के कार्यकारी प्रधानमंत्री इस्साम दालिस को भी इजराइल ने मार गिराया था.
जनवरी में इजराइल और हमास के बीच एक 42 दिनों का संघर्षविराम हुआ था, जिसके तहत हमास ने 30 बंधकों को रिहा किया था, जबकि इजराइल ने लगभग 2,000 सुरक्षा कैदियों को छोड़ा था. लेकिन यह समझौता लंबे समय तक नहीं चल सका.
इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हाल ही में घोषणा की कि अब किसी भी प्रकार की बातचीत केवल युद्ध के बीच ही होगी. इसका मतलब है कि इजराइल हमास और इस्लामिक जिहाद जैसे संगठनों पर लगातार हमले जारी रखेगा और गाजा में सैन्य कार्रवाई और तेज होगी.
#عاجل ‼️ إلى جميع سكان قطاع غزة المتواجدين في منطقة بيت لاهيا وبيت حانون. هذا انذار مسبق وأخير قبل الغارة!
— افيخاي ادرعي (@AvichayAdraee) March 24, 2025
⭕️تعود المنظمات الإرهابية وتطلق قذائفها الصاروخية من داخل المدنيين.
⭕️لقد حذرنا هذه المنطقة مرات عديدة.
⭕️من أجل سلامتكم عليكم الانتقال بشكل فوري غربًا إلى مراكز الإيواء… pic.twitter.com/PU3uzAE4C9
दिल्ली बजट: बिजली, सड़क, पानी पर ज़ोर, यमुना सफाई के लिए 500 करोड़!
मेरठ हत्याकांड: सौरभ पर सोते हुए वार, कमरे का भयावह वीडियो सामने आया
कृष्णा की गेंद से लगी चोट, फिर अय्यर ने की ऐसी धुनाई, गेंदबाज कभी नहीं भूलेगा
मौलवी साहब ने माइक बंद करना भूला, खर्राटों की आवाज़ से इलाके में मची खलबली!
दिल्ली के लिए खुला खजाना! CM रेखा गुप्ता ने किया 1 लाख करोड़ का बजट पेश
कंगना का कुणाल कामरा पर पलटवार: खुद तो ज़िंदगी में कुछ कर नहीं पाए...
बिहार: क्या तेजस्वी यादव होंगे मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार? कांग्रेस ने साफ़ की तस्वीर
ई बेचारी को कुछ नहीं आता : राबड़ी देवी पर नीतीश का तीखा वार, बिहार विधान परिषद में हंगामा
दुष्कर्म पलटकर वापस आता है: कंगना के घर पर हंसने वाले कुणाल कामरा अब क्यों पीट रहे छाती?
सीमेंट से खेली होली, छुड़ाने में छूटे पसीने!