कंगना का कुणाल कामरा पर पलटवार: खुद तो ज़िंदगी में कुछ कर नहीं पाए...
News Image

बॉलीवुड अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कॉमेडियन कुणाल कामरा द्वारा महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर किए गए तंज पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि 2 मिनट की प्रसिद्धि के लिए हमारा समाज किस दिशा में जा रहा है.

कंगना ने कहा कि जब उनके घर के एक हिस्से पर कार्रवाई हुई थी, तब भी कुणाल कामरा ने उन पर तंज कसा था. उन्होंने एकनाथ शिंदे के बारे में बात करते हुए कहा कि किसी का भी अपमान करना गलत है, चाहे वह कोई भी हो.

एक इंसान के लिए उसकी इज़्ज़त ही सब कुछ है. आप कॉमेडी के नाम पर उनकी इज्जत उछाल रहे हैं, उनके काम को नजरअंदाज कर रहे हैं. शिंदे जी किसी ज़माने में रिक्शा चलाया करते थे. आज वो अपने दम पर इतना आगे आये हैं.

कंगना ने कुणाल कामरा द्वारा खुद पर तंज कसने का भी जिक्र किया. 2020 में, बीएमसी ने अवैध निर्माण का हवाला देते हुए कंगना के मकान के कुछ हिस्सों को गिरा दिया था. कुणाल कामरा ने अपने शो शटअप या कुणाल में शिवसेना नेता संजय राउत का इंटरव्यू करते हुए इस पर बात की थी और कहा था- मेरे को तो अच्छा लगा, अच्छा किया.

कंगना ने इस पर जवाब देते हुए कहा, मेरे मकान पर जब इल्लीगल कार्रवाई की गई थी, तो कुणाल कामरा मेरे ऊपर मज़ाक बना रहे थे. अब जो कार्रवाई (द हैबिटेट स्टूडियो पर) हुई है, वो लीगल है. लेकिन मैं उस हादसे को इस हादसे से बिल्कुल नहीं जोडुंगी. दोनों बिल्कुल मेल नहीं खाते.

गौरतलब है कि कुणाल कामरा ने द हैबिटेट स्टूडियो पर ही अपना वीडियो रिकॉर्ड किया था. इसी स्टूडियो पर शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) के कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की थी. बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) की टीम ने भी हथौड़ों के साथ खार स्थित हैबिटेट कॉमेडी क्लब पर कार्रवाई की थी. बीएमसी अधिकारियों ने बताया कि स्टूडियो का निर्माण नियमों का उल्लंघन करके किया गया है.

कंगना ने कुणाल कामरा पर तंज कसते हुए कहा कि ये कौन लोग हैं और इनके खुद के क्या क्रेडेंशियल हैं. उन्होंने कामरा के लिए कहा कि ये लोग ख़ुद ज़िंदगी में कुछ कर नहीं पाए.

कंगना ने आगे कहा, मैं कहती हूं कि अगर वो कुछ लिख सकें, तो साहित्य में लिखें. जैसे फ़िल्मों में डायलॉग राइटिंग होती है, स्क्रिप्ट राइटिंग होती है.

कुणाल कामरा के कमेंट पर हो रहे विवाद पर कंगना रनौत ने कहा कि कॉमेडी के नाम पर गाली गलौज करना सही नहीं है.

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

कुणाल कामरा का कटाक्ष: सुपारी लेकर बोलने जैसा? - शिंदे

Story 1

मौलवी साहब ने माइक बंद करना भूला, सुनाई देने लगे खर्राटे!

Story 1

उंगली पर कट, फिर भी बरसाए छक्के: आशुतोष की दिलेरी का कोच ने खोला राज!

Story 1

क्या सूर्यांश शेडगे बनेंगे अगले हार्दिक पांड्या? पंजाब किंग्स में डेब्यू का इंतजार!

Story 1

कीवी टीम में भारतीय और पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी, IPL खेल रहे सीनियर, वनडे टीम का ऐलान

Story 1

सफेद साड़ी, काला कोट और चप्पल: लंदन की सड़कों पर ममता बनर्जी का सादगी भरा अंदाज

Story 1

गाजा पर इजरायली अत्याचारों के खिलाफ मक्का से आई कड़ी प्रतिक्रिया, नेतन्याहू के लिए बढ़ी मुश्किलें

Story 1

बंदर की समझदारी: कुएं में गिरी बिल्ली को बचाया, वायरल हुआ वीडियो

Story 1

टीम इंडिया में वापसी! क्या करुण नायर को मिलेगा इंग्लैंड सीरीज में मौका?

Story 1

गाबा का नामोनिशान होगा मिटा! क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का चौंकाने वाला प्लान सामने आया