पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 के पांचवें मैच में गुजरात टाइटंस को 11 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की। श्रेयस अय्यर की 97 रनों की धुआंधार पारी और शशांक सिंह के 16 गेंदों में 44 रनों की विस्फोटक पारी ने पंजाब की जीत में अहम भूमिका निभाई।
मैच के बाद श्रेयस अय्यर ने अपनी 97 रनों की पारी पर खुशी जताते हुए कहा कि सीजन के पहले ही मैच में इतना बड़ा स्कोर बनाना सोने पर सुहागा है। उन्होंने कहा कि पहली गेंद पर चौका लगाने से उनका आत्मविश्वास बढ़ गया था।
अय्यर ने शशांक सिंह की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि शशांक की 44 रनों की पारी टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण थी। उन्होंने एक ऐसा बेंचमार्क सेट किया, जिसे आगे बढ़ाना जरूरी था। अय्यर ने कहा कि ओस आने के साथ चीजें बदल सकती थीं, लेकिन शुक्र है कि शशांक ने शानदार बल्लेबाजी की।
अर्शदीप सिंह ने भी अय्यर और शशांक की बल्लेबाजी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि सभी बल्लेबाजों को श्रेय जाता है जिन्होंने पहली गेंद से ही आक्रमण शुरू कर दिया। अर्शदीप ने कहा कि आजकल इस फॉर्मेट में कोई भी स्कोर सुरक्षित नहीं है, इसलिए 240, 250, या 260 जितना संभव हो उतना स्कोर करना और फिर उसे डिफेंड करने का प्रयास करना चाहिए।
श्रेयस अय्यर ने अर्शदीप सिंह की गेंदबाजी और बॉल से सलाइवा बैन पर भी बात की। उन्होंने कहा कि अर्शदीप की यॉर्कर रणनीति ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और बॉल से सलाइवा बैन शायद इसमें मदद कर रहा है, क्योंकि गेंद रिवर्स स्विंग कर रही थी।
अय्यर ने पंजाब के इम्पैक्ट प्लेयर विजयकुमार विशक की भी तारीफ की, जिनकी यॉर्कर गेंदें अच्छी थीं। गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने भी विशक की तारीफ करते हुए कहा कि इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर ऐसे मौके पर आकर यॉर्कर डालना आसान नहीं होता, खासकर तब जब आप 15 ओवर तक बेंच पर बैठे रहे हों।
मैच में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 243 रन बनाए। प्रियांश आर्या ने 47, श्रेयस अय्यर ने 97 और शशांक सिंह ने 44 रनों का योगदान दिया। गुजरात की ओर से साई किशोर ने 3, राशिद खान और रबाडा ने एक-एक विकेट लिया।
244 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की टीम 20 ओवर में 232 रन ही बना पाई। साई सुदर्शन ने 74, शुभमन गिल ने 33, जॉस बटलर ने 54 और शरफेन रदरफोर्ड ने 46 रन बनाए। पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह ने 2, मार्को यैनसन और ग्लेन मैक्सवेल ने एक-एक विकेट लिया।
श्रेयस अय्यर को उनकी शानदार 97 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
𝐒𝐚𝐫𝐩𝐚𝐧𝐜𝐡 𝐒𝐚𝐚𝐛 𝐞𝐫𝐚 𝐛𝐞𝐠𝐢𝐧𝐬 𝐰𝐢𝐭𝐡 𝐚 𝐬𝐭𝐨𝐫𝐦! 🔥#ShreyasIyer #PunjabKings #IPL2025 #GTvPBKS #BasJeetnaHai pic.twitter.com/fIH5ub0iim
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) March 25, 2025
धोनी की बिजली: साल्ट को चीते की रफ्तार से किया स्टंप, कोहली रह गए हक्के-बक्के!
GT vs MI: क्या बदलेगी गुजरात टाइटंस की प्लेइंग 11? स्टार ऑलराउंडर की एंट्री लगभग तय!
ओवैसी का योगी पर पलटवार: न हिंदू को मुस्लिम से खतरा, खतरा है तो सिर्फ...
₹10 का रिचार्ज, 365 दिन की वैलिडिटी: TRAI के नए नियम से 120 करोड़ मोबाइल यूजर्स की मौज!
चेपॉक में रजत पाटीदार का धमाका, 12 साल पुराना रिकॉर्ड चकनाचूर!
छत्तीसगढ़: गोगुंडा पहाड़ी में मुठभेड़, 16 नक्सली ढेर, 2 जवान घायल!
स्कूटी पर बाप-बेटे बैठे थे, अचानक लगी आग! वीडियो देख लोग हैरान
बैंकॉक में 1300KM दूर भूकंप से तबाही, 5 देशों में कंपन, 50 से ज्यादा मौतें: भारत सुरक्षित
दोस्तों संग रील बनाते वक्त ट्रेन से टकराया किशोर, मौत का भयानक मंजर कैमरे में कैद
धोनी नंबर 9 पर उतरे, फैंस ने बनाए मजेदार मीम्स!