आगरा में समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद रामजी लाल सुमन के आवास पर करणी सेना ने हमला कर दिया। यह हंगामा सांसद द्वारा राणा सांगा को लेकर दिए गए एक विवादित बयान के विरोध में किया गया।
प्रदर्शनकारियों ने सांसद रामजी लाल सुमन के आगरा स्थित आवास पर धावा बोला और घर में घुसने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस और करणी सेना के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई।
प्रदर्शन में जमकर पथराव हुआ, जिसमें कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए बल प्रयोग किया।
सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने हाल ही में एक विवादित बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर मुसलमान बाबर की औलाद हैं, तो अन्य लोग गद्दार राणा सांगा की औलाद हैं। इस बयान को लेकर राजनीतिक गलियारों में तीखी बहस छिड़ गई थी। भाजपा नेताओं ने उनसे माफी मांगने की मांग की थी, वहीं सोशल मीडिया पर भी उनकी कड़ी आलोचना की गई थी।
सुमन ने अपने बयान में यह भी कहा था कि राणा सांगा ने इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बाबर को हिंदुस्तान बुलाया था। उन्होंने कहा था कि लोग बाबर की आलोचना करते हैं, लेकिन राणा सांगा की नहीं। उन्होंने यह भी कहा था कि भारत का मुसलमान बाबर को अपना आदर्श नहीं मानता, बल्कि वह मोहम्मद साहब को अपना आदर्श मानता है।
सांसद के इसी बयान को लेकर करणी सेना ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने उनके आवास पर पथराव किया, खिड़कियों के शीशे तोड़े और बाहर खड़ी गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की।
जानकारी के अनुसार, पुलिस ने करणी सेना के कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि आवास को घेरने की तैयारी सुबह से ही की जा रही थी। एत्मादपुर में करणी सेना के कार्यकर्ता जमा हुए थे, जिन्हें पुलिस ने रोकने की कोशिश की, लेकिन वे यहां पहुंचने में सफल रहे।
*#WATCH | Agra, UP: Vandalism and stone pelting broke outside the residence of Samajwadi Party MP Ramji Lal Suman. Police try to disperse the crowd and bring the situation under control.
— ANI (@ANI) March 26, 2025
(Note: Abusive language) pic.twitter.com/ocsKqkgUJD
सड़क पर नमाज़ नहीं, कांवड़ यात्रा कैसे? सपा सांसद ने उठाए सवाल
तुम्हारी चिता जलवा दूंगी! सपा MLA ने बीजेपी नेता को धमकाया
एक ही मंडप में दूल्हे ने रचाई दो दुल्हनों से शादी, लोग हुए हैरान!
मोदी मेरे अच्छे दोस्त, पर भारत लगाता है भारी टैरिफ: ट्रंप का बड़ा बयान
सांड बना देवदूत: मोबाइल में व्यस्त शख्स को सांप से बचाया!
धोनी ने रैना को पछाड़ा, CSK के लिए बने सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
ससुर से हलाला, फिर बनी शौहर की मां; मुस्लिम महिला के साथ हुआ घिनौना खेल
चलती ट्रेन में शराबियों से परेशान लड़की की गुहार, वीडियो वायरल
आरसीबी की जीत में जडेजा का इतिहास: 3000 रन और 100 विकेट का अनोखा कीर्तिमान!
पाकिस्तान: खेत में महिला से पुलिसकर्मी द्वारा दुर्व्यवहार, विरोध करने पर युवक पर गोली