उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और बिहार के छपरा के रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। रेलवे ने इन दोनों शहरों के बीच एक नई वंदे भारत एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
ट्रेन संख्या 02270/02269 मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी, जिससे इस रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी सुविधा होगी। उत्तर रेलवे ने इस बारे में एक अधिसूचना भी जारी कर दी है।
ट्रेन नंबर 02270 लखनऊ से 27 मार्च 2025 से 26 अप्रैल 2025 तक चलेगी। इस दौरान यह ट्रेन कुल 27 फेरे लगाएगी। ठीक उसी तरह, ट्रेन संख्या 02269 छपरा से भी 27 मार्च 2025 से 26 अप्रैल 2025 तक चलेगी और यह भी 27 फेरे लगाएगी।
यह स्पेशल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन लखनऊ और छपरा के बीच सुल्तानपुर जंक्शन, वाराणसी जंक्शन, गाजीपुर सिटी और सुरेमनपुर स्टेशनों पर रुकेगी।
इस नई स्पेशल वंदे भारत ट्रेन में चेयर कार और एग्जिक्यूटिव चेयर कार की सुविधा उपलब्ध होगी।
लखनऊ जंक्शन से यह ट्रेन दोपहर 2 बजकर 15 मिनट पर खुलेगी और रात 9 बजकर 30 मिनट पर छपरा जंक्शन पहुंचेगी। वहीं, छपरा जंक्शन से यह ट्रेन रात 11 बजे खुलेगी और सुबह 6 बजकर 30 मिनट पर लखनऊ पहुंचेगी।
आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, लखनऊ से छपरा के लिए चेयरकार का किराया 1780 रुपये और एग्जिक्यूटिव क्लास का किराया 3125 रुपये है।
रेलवे बोर्ड ने हाल ही में यह भी घोषणा की है कि वंदे भारत ट्रेन के यात्री टिकट बुक करते समय अगर भोजन का विकल्प नहीं चुनते हैं, तो वे ट्रेन में भी भोजन खरीद सकते हैं। यह सुविधा उन यात्रियों के लिए उपलब्ध है जिन्होंने चार्ट बनने के बाद टिकट बुक किया है या बुकिंग के समय भोजन का विकल्प नहीं चुना था। आईआरसीटीसी द्वारा इन ट्रेनों में भोज्य पदार्थों की बिक्री और सेवा को फिर से शुरू किया गया है।
*It is notified for the information of passengers that, Railways have decided to run the 02270/02269 Lucknow-Chhapra Jn.-Lucknow (6 days a week, except Tuesday) Reserved Vande Bharat Special Train as per the details given below:- pic.twitter.com/5tG724RpWO
— Northern Railway (@RailwayNorthern) March 25, 2025
जोश में होश खो बैठे खलील, कोहली का विकेट समझे, धोनी ने भी खाया धोखा!
सिर्फ 50 रन से हारे... क्या ये बोल गए CSK कप्तान ऋतुराज, फैंस हुए नाराज़!
वक्फ बोर्ड का फैसला अब अदालत में चुनौती योग्य, वक्फ बिल पर अमित शाह का बड़ा बयान
29 मार्च को दोपहर 12 बजे घोषित होगा 10वीं का रिजल्ट!
24 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा: न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने पाकिस्तान के खिलाफ रचा इतिहास
IPL 2025: दीपक हुड्डा बने CSK के लिए सिरदर्द , हो सकती है लंबी छुट्टी
गाजीपुर में रील बनाने के चक्कर में ई-रिक्शा से गिरकर 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत
म्यांमार में भूकंप का कहर: मृतकों की संख्या 694 तक पहुंची, अस्पतालों में खून की भारी कमी
वो दर्दनाक हार जिसने टीम इंडिया को बनाया अपराजेय शक्ति!
कोहली ने मैदान पर खोया आपा, युवा खिलाड़ी को दी गाली!