सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस फैसले पर रोक लगा दी जिसमें कहा गया था कि एक किशोर लड़की की छाती पकड़ना, उसके पायजामे की डोरी तोड़ना और उसे पुलिया के नीचे खींचने की कोशिश करना रेप अथवा रेप का प्रयास के अपराध में नहीं आता।
जस्टिस बी.आर. गवई की अगुवाई वाली पीठ ने कहा कि यह एक गंभीर मामला है और यह फैसला सुनाने वाले जज की अंसवेदनशीलता को दर्शाता है। शीर्ष न्यायालय ने कहा, हमें यह कहते हुए दुख होता है कि जिस जज ने भी यह फैसला सुनाया, यह पूरी तरह से उनकी संवेदनहीनता को प्रदर्शित करता है।
जस्टिस गवई और जस्टिस ऑगस्टिन जॉर्ज मसीह की पीठ ने कहा कि यह फैसला अचानक से नहीं सुनाया गया, बल्कि इस तरह का फैसला देना है, यह विचार जज के दिमाग में पहले से था क्योंकि इस मामले पर फैसला चार महीने तक सुरक्षित रखने के बाद सुनाया गया।
पीठ ने आगे कहा कि फैसले की इस स्थिति पर हम आम तौर पर रोक नहीं लगाते, लेकिन पैरा 21, 24 और 26 में की गई जज की टिप्पणियां कानून से मेल नहीं खातीं और यह अमानवीय नजरिए को पेश करती हैं, इसलिए हम आदेश पर रोक लगाते हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार से भी जवाब दाखिल करने के लिए कहा है। कोर्ट ने कहा, हम केंद्र, उत्तर प्रदेश सरकार और मामले के पक्षकारों को हाईकोर्ट में जवाब दाखिल करने के लिए नोटिस जारी करते हैं। महान्यायवादी और महाधिवक्ता इस मामले में कोर्ट की मदद करेंगे।
यह मामला उत्तर प्रदेश के कासगंज इलाके का है। घटना साल 2021 में एक नाबालिग लड़की के साथ हुई थी। कासगंज की विशेष जज की अदालत में इस नाबालिग लड़की की मां ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया था, लेकिन अभियुक्तों ने इस मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की जिस पर हाई कोर्ट ने पिछले दिनों अपना फैसला सुनाया। इस फैसले का संज्ञान लेने के लिए सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दायर की गई।
*Supreme Court stays the Allahabad High Court’s ruling, which stated that grabbing a minor girl’s breasts, breaking her pyjama and trying to drag her beneath a culvert would not come under the offence of rape or an attempt to rape.
— ANI (@ANI) March 26, 2025
A bench headed by Justice BR Gavai says it is a… pic.twitter.com/p0R3QTBvDC
चेपॉक में धोनी का कहर! साल्ट की चूक, कोहली भी हुए हैरान
16 बच्चों के बाद मौलाना का मोदी पर गुस्सा: और बच्चें करूंगा!
पलक झपकते ही धोनी का कहर, सॉल्ट को भेजा पवेलियन, फैन्स हैरान!
गाजीपुर में रील बनाने के चक्कर में ई-रिक्शा से गिरकर 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत
आरसीबी की जीत में जडेजा का इतिहास: 3000 रन और 100 विकेट का अनोखा कीर्तिमान!
सिर्फ 50 रन से हारे... क्या ये बोल गए CSK कप्तान ऋतुराज, फैंस हुए नाराज़!
भूकंप से टूटा स्वीमिंग पूल, इमारत बनी झरना!
धोनी ने रैना को पछाड़ा, CSK के लिए बने सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
सांड बना देवदूत: मोबाइल में व्यस्त शख्स को सांप से बचाया!
पाकिस्तान की शर्मनाक हार: गेंदबाजों ने दिल खोलकर दिए अतिरिक्त रन, बना अनचाहा रिकॉर्ड