बिहार विधानसभा में बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गुस्सा देखने को मिला। सदन में मोबाइल के इस्तेमाल पर वे भड़क गए।
दरअसल, राजद विधायक सुदय यादव मोबाइल देखकर सदन में सवाल पूछ रहे थे। इसी बात पर मुख्यमंत्री कुमार नाराज हो गए। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से कहा कि सदन में मोबाइल पर प्रतिबंध है और लोगों को इसका स्मरण करा दिया जाए।
उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जो भी मोबाइल लेकर आएगा, उसे बाहर फेंक दिया जाएगा। उन्होंने राजद विधायक को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें बताया जाए कि कोई भी मोबाइल लेकर न आए।
मुख्यमंत्री ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि मोबाइल के अत्यधिक उपयोग के कारण ऐसा लगता है कि धरती 10 साल पहले ही खत्म हो जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि वे स्वयं 2019 तक मोबाइल का इस्तेमाल करते थे, लेकिन अब उन्होंने इसे बंद कर दिया है।
इस घटना के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधा। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि बिहार को एक ऐसा रूढ़िवादी मुख्यमंत्री मिला है जो टेक्नोलॉजी के साथ-साथ युवा, छात्र और महिला विरोधी भी है। उनका कहना है कि जब सदन को पेपरलेस बनाने के लिए ऑनलाइन प्रश्नों के उत्तर देने की व्यवस्था की गई है, तो मुख्यमंत्री को इससे भी दिक्कत है।
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि नीतीश कुमार कहते हैं कि मोबाइल की वजह से 10 साल में दुनिया खत्म हो जाएगी।
सदन में राजद विधायक सुदय यादव खाद्य उपभोक्ता विभाग से जुड़ा सवाल पूछ रहे थे। सरकार की मंत्री लेशी सिंह उनके प्रश्न का उत्तर दे रही थीं, तभी नीतीश कुमार खड़े हो गए और मोबाइल के इस्तेमाल पर अपनी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने विधायक को जमकर डांटा।
उल्लेखनीय है कि नीतीश कुमार पहले भी कई कार्यक्रमों में धरती के नष्ट होने की बात कह चुके हैं और वे स्वयं मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करते हैं।
मोबाइल से 10 साल में दुनिया खत्म हो जाएगी- माननीय श्री श्री नीतीश कुमार
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 20, 2025
पर्यावरण के दृष्टिकोण से सदन को पेपरलेस बनाने की दिशा में प्रश्नों के ऑनलाइन उत्तर देने की व्यवस्था की गयी है। अगर किसी माननीय सदस्य को पूरक प्रश्न पूछना है तो उसे मोबाइल अथवा टैब से देखकर पूछना ही होगा… pic.twitter.com/iXUP6ukxRK
15 लाख पर जेल, 15 करोड़ पर घर वापसी! इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकीलों की काम ठप करने की धमकी
मिजोरम रेल लाइन: 144 पुल, 32 सुरंगें, 5 ओवरब्रिज - जानिए क्या है खास
AAP में बड़ा फेरबदल: सिसोदिया को पंजाब, राय को गुजरात, भारद्वाज बने दिल्ली अध्यक्ष
राष्ट्रगान के दौरान नीतीश कुमार ने अधिकारी को टोका, मचा बवाल!
राष्ट्रगान के दौरान नीतीश कुमार के व्यवहार से राबड़ी देवी का पारा चढ़ा, कहा - दिमाग ठीक नहीं तो इस्तीफा दो
कर्नाटक में हनी ट्रैप मामला: विरोध में हंगामा, 18 बीजेपी विधायक 6 महीने के लिए निलंबित!
IPL 2025: गेंदबाजों की बल्ले-बल्ले! लार की वापसी, तीन गेंदों का नया नियम
पागल हो क्या? पार्टी छोड़ने के सवाल पर भड़के अखिलेश सिंह, राहुल गांधी पर दिया बड़ा बयान
IPL 2025: पोंटिंग की पूजा से पाकिस्तानी फैंस नाराज, पूछा - ऐसा क्यों?
हाथरस: रंगीन प्रोफेसर के सनसनीखेज खुलासे, छात्राओं के अलावा कौन थे वीडियो के शिकार?