दिल्ली में हालिया हार के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) ने संगठन में बड़ा बदलाव किया है। इस बदलाव में कई प्रमुख नेताओं को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (PAC) की बैठक में यह फैसला लिया गया।
गोपाल राय को दिल्ली इकाई के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है। उनकी जगह सौरभ भारद्वाज को दिल्ली इकाई का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। भारद्वाज अब दिल्ली में पार्टी की राजनीतिक रणनीति तैयार करेंगे ताकि वो बीजेपी नीत सरकार का मुकाबला कर सकें।
इसके साथ ही पंजाब, गुजरात, गोवा और छत्तीसगढ़ में भी नए प्रभारियों और सह-प्रभारियों की नियुक्ति की गई है।
गोपाल राय को अब गुजरात का प्रदेश प्रभारी बनाया गया है। उनके साथ दुर्गेश पाठक सह-प्रभारी के रूप में काम करेंगे। पंकज गुप्ता को गोवा का प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया गया है, जहां अंकुश नारंग, आभास चंदेला और दीपक सिंगला सह-प्रभारी होंगे।
मनीष सिसोदिया को पंजाब का प्रभार सौंपा गया है, जबकि सत्येंद्र सिंह सह-प्रभारी होंगे। संदीप पाठक को छत्तीसगढ़ इकाई का प्रभारी बनाया गया है। जम्मू-कश्मीर से AAP विधायक मेहराज मलिक को पार्टी की जम्मू-कश्मीर इकाई का अध्यक्ष बनाया गया है।
पंजाब के प्रभारी के रूप में अपनी नियुक्ति पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि राज्य में AAP सरकार बनने के बाद काफी विकास हुआ है। उन्होंने आश्वासन दिया कि AAP सरकार पंजाब के लोगों के कल्याण के लिए काम करती रहेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि हर कार्यकर्ता पार्टी का हिस्सा होने पर गर्व महसूस करे।
यह फेरबदल ऐसे समय में किया गया है जब आम आदमी पार्टी को दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) से हार का सामना करना पड़ा है। बीजेपी ने 27 साल बाद दिल्ली में सरकार बनाई है, AAP को सत्ता से बेदखल कर दिया। दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों में से बीजेपी ने 48 सीटें जीती हैं, जबकि AAP 22 सीटों पर सिमट गई।
*आम आदमी पार्टी की PAC बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण फैसले👇
— AAP (@AamAadmiParty) March 21, 2025
👉 गुजरात, गोवा, पंजाब और छत्तीसगढ़ में नए प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त किए गए
🔷 गुजरात- प्रभारी- गोपाल राय जी
सह प्रभारी- दुर्गेश पाठक जी
🔷 गोवा- प्रभारी- पंकज गुप्ता जी
सह प्रभारी- अंकुश नारंग जी, आभास चंदेला जी… pic.twitter.com/4MNpzTChzx
बीजापुर मुठभेड़: 18 नक्सलियों की शिनाख्त, 53 लाख का इनाम, शहीद जवान को अंतिम विदाई
एक बार में हिंदुओं को मिटा देंगे, सीधे गर्दन उड़ा देंगे! नागपुर में नाबालिग की धमकी से फडणवीस नाराज़
ट्रंप का बड़ा फैसला: संघीय शिक्षा विभाग बंद करने का आदेश, यूक्रेन से खनिज समझौता!
शेर ने महिला को दबोचा: कार से उतरकर पति से बहस करना पड़ा भारी
क्या सिकंदर सरकार की रीमेक है? पहला रिव्यू आया सामने, बताया सीटी मार एंटरटेनर !
कब तक निभाएं भाईचारा? नागपुर हिंसा में मुस्लिम भीड़ ने तोड़ी हिंदू की दुकान, फूट-फूट कर रोया पीड़ित
PSL फ्रेंचाइजी मुल्तान सुल्तान ने उड़ाया रोहित शर्मा का मजाक!
पूल में मस्ती पड़ गई भारी, मगरमच्छ देख दोस्तों की निकली चीख
क्या सुप्रीम कोर्ट से हुई बड़ी चूक? जस्टिस वर्मा मामले में उठे सवाल!
हारिस रउफ का कमाल: 29 रन देकर लिए 3 विकेट, लपका अद्भुत कैच