बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर राष्ट्रगान के अपमान का आरोप लगा है. एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे राष्ट्रगान के दौरान एक अधिकारी को टोकते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस घटना के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है.
20 मार्च को पटना में सेपक टकरा विश्वकप- 2025 के उद्घाटन समारोह में नीतीश कुमार शामिल हुए थे. राष्ट्रगान के समय, वे अपने प्रधान सचिव दीपक कुमार से बात करते दिखे. वीडियो में, नीतीश कुमार बार-बार दीपक कुमार को कुछ कहने की कोशिश कर रहे थे, जिससे दीपक कुमार असहज दिख रहे थे और उन्हें सावधान मुद्रा में खड़े रहने का इशारा कर रहे थे. नीतीश कुमार राष्ट्रगान के दौरान इधर-उधर भी देख रहे थे और गाने के खत्म होने से पहले ही हाथ जोड़कर अभिवादन करने लगे.
विपक्ष ने इस घटना पर नीतीश कुमार को आड़े हाथों लिया है. राजद सुप्रीमो लालू यादव ने वीडियो साझा करते हुए लिखा, राष्ट्रगान का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान. बिहारवासियों, अब भी कुछ बचा है?
तेजस्वी यादव ने भी नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री युवाओं, छात्रों, महिलाओं और बुजुर्गों को तो अपमानित करते ही हैं, अब राष्ट्रगान का भी अपमान कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश कुमार मानसिक और शारीरिक रूप से स्थिर नहीं हैं और उनका इस तरह अचेत अवस्था में पद पर बने रहना बिहार के लिए चिंताजनक है.
हालांकि, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार का बचाव किया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार को अंतरराष्ट्रीय मंच पर सम्मान दिलाया है और वे बिहार का सम्मान हैं.
यह पहली बार नहीं है जब नीतीश कुमार विवादों में घिरे हैं. इससे पहले, विधान परिषद में राबड़ी देवी के साथ उनकी तीखी नोकझोक हुई थी, जिसमें राबड़ी ने उनपर सदन में भांग पीकर आने का आरोप लगाया था.
*राष्ट्रगान का अपमान
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) March 20, 2025
नहीं सहेगा हिंदुस्तान।
बिहारवासियों, अब भी कुछ बचा है? pic.twitter.com/tz3MMgIOAl
रोहित शर्मा की आवाज़ का इस्तेमाल कर पाकिस्तानी टीम मुश्किल में, भारतीय प्रशंसक नाराज़!
रद्द टिकट दिखाकर ट्रेन में चालाकी, टीटीई ने उतारी हेकड़ी!
491 दिनों तक खाने की भीख मांगी, इजराइली बंधक ने सुनाई हमास की दर्दनाक कैद की कहानी
चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने पर सिराज का पलटवार, रोहित शर्मा के बयान पर सवाल?
IPL 2025: पोंटिंग की पूजा से पाकिस्तानी फैंस नाराज, पूछा - ऐसा क्यों?
भारत की हार से भड़के, टॉयोटा फैक्टरी में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखने वाले दो गिरफ्तार
हैरतअंगेज कैच: हारिस राउफ ने पकड़ा अविश्वसनीय कैच, हर कोई रह गया दंग!
दिल्ली: मंत्री प्रवेश वर्मा का बड़ा एक्शन, PWD इंजीनियर सस्पेंड, बोले- अधिकारियों की निकालेंगे चर्बी!
विमान में साथ नहीं ले जा सकी, महिला ने एयरपोर्ट पर ही कुत्ते को डुबाकर मार डाला
खरबूजे को देखकर खरबूजे ने बदला रंग: रऊफ ने हवा में उड़कर लपका अविश्वसनीय कैच!