दिल्ली सरकार में मंत्री प्रवेश वर्मा ने पीडब्ल्यूडी के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर रामाशीष सिंह को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है. यह कार्रवाई पटपड़गंज क्षेत्र के दौरे के दौरान मिली गंभीर खामियों के बाद की गई.
मंत्री ने दौरे के दौरान नाले की क्षमता कम पाए जाने पर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि पिछले दस सालों में इस दिशा में कोई काम नहीं हुआ और पूरी दिल्ली का सिस्टम ठप्प पड़ गया था, जिससे कोलैप्स होने का खतरा मंडरा रहा था.
इससे पहले प्रवेश वर्मा ने अधिकारियों पर निशाना साधते हुए कहा था कि पिछले दस सालों में उनकी चर्बी बढ़ गई है. उन्होंने कहा कि अब अधिकारियों को सड़कों पर दौड़ाकर उनकी चर्बी कम की जाएगी, तभी काम होगा.
प्रवेश वर्मा ने बताया कि उन्होंने उत्तर प्रदेश और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों से बात की है कि औद्योगिक क्षेत्रों से आने वाले पानी को एसटीपी (STP) प्लांट से होकर गुजारा जाए, ताकि यमुना में गिरने वाला पानी 100 प्रतिशत ट्रीट हो. उन्होंने यह भी कहा कि वह स्वयं एक-एक एसटीपी की जांच करेंगे और ढिलाई बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उनका कहना है कि वे प्रतिदिन 20 घंटे काम कर रहे हैं और पिछली सरकार में काम न करने वाले अधिकारियों से ही काम करवाएंगे.
स्पीकर विजेंद्र गुप्ता के मुख्य सचिव को पत्र लिखने पर उन्होंने कहा कि अधिकारियों की खाल मोटी हो गई है और वे उनकी चर्बी निकालेंगे. उन्होंने कहा कि जब तक अधिकारियों को नौकरी नहीं मिली थी तब तक वे नौकरी के लिए भागते थे, लेकिन अब काम नहीं करना चाहते. उन्होंने जोर देकर कहा कि जनता का काम सर्वोपरि है और दिल्ली को राजधानी बनाना पड़ेगा.
समर एक्शन प्लान पर बात करते हुए प्रवेश वर्मा ने कहा कि हर तीसरे दिन मीटिंग होती है, जिसमें पिछले तीन दिनों के कार्यों की समीक्षा की जाती है और अगले तीन दिनों की योजना बनाई जाती है. उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे पूरे सिस्टम को ऑनलाइन से जोड़ा जाएगा और पूरी दिल्ली को ऑनलाइन मॉनिटर किया जाएगा. इसमें कितना सिल्ट कहां जमा है, कितना डम्प यार्ड पर जा रहा है, और एसटीपी प्लांट कितना काम कर रहे हैं, हर चीज की 24 घंटे मॉनिटरिंग होगी. उन्होंने कहा कि अधिकारी मॉनिटरिंग नहीं चाहते, लेकिन मॉनिटरिंग होगी.
#WATCH | Delhi Minister Parvesh Sahib Singh inspected drains in Patparganj assembly constituency today.
— ANI (@ANI) March 21, 2025
He says, ...It is the job of PWD to clean drains, but that is absolutely not being done. So, I have ordered the suspension of XEN (Executive Engineer) here. All officers have… pic.twitter.com/dGcBs30OR1
जस्टिस यशवंत वर्मा मामले पर अफवाहों का बाजार गर्म: सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया स्पष्टीकरण
बिल्कुल रोहित शर्मा! 6 साल की पाकिस्तानी बच्ची का पुल शॉट हुआ वायरल
फ्लाइट में रोती बच्ची को सीट न देने पर नौकरी से हाथ धो बैठी महिला
जज के घर करोड़ों का कैश: सवालों में न्यायपालिका, हरीश साल्वे ने उठाए कॉलेजियम पर सवाल
राष्ट्रगान का अपमान बर्दाश्त नहीं: नीतीश कुमार पर तेजस्वी का हमला, बिहार विधानसभा में हंगामा
PSL फ्रेंचाइजी मुल्तान सुल्तान ने उड़ाया रोहित शर्मा का मजाक!
हसन नवाज का धमाका, बाबर आजम का रिकॉर्ड टूटा, पाकिस्तान की शानदार वापसी!
मुझसे अब कभी बात मत करना... 14 दिनों तक छुपाया राज, मुस्कान के पिता का चौंकाने वाला बयान
iQOO का धमाका! 7300mAh की बैटरी के साथ 11 अप्रैल को भारत में आ रहा है नया फोन
IPL 2025: पोंटिंग की पूजा से पाकिस्तानी फैंस नाराज, पूछा - ऐसा क्यों?