डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सौरभ हत्याकांड में हर दिन चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। मुस्कान और साहिल ने मिलकर हत्या का सच छुपाने के लिए कई चालें चलीं।
सौरभ की हत्या के बाद मुस्कान उसका मोबाइल इस्तेमाल कर रही थी। वह सौरभ बनकर उसके दोस्तों से चैट करती थी। जब कोई दोस्त उसे कॉल करता, तो मुस्कान व्हाट्सएप पर मैसेज भेजती कि हम परिवार के साथ घूमने आए हैं। मुझसे अब कभी बात मत करना।
मुस्कान ने गलत तरीके से मैसेजिंग की, जिसके कारण दोस्तों ने सौरभ को कॉल करना बंद कर दिया। इसी वजह से 14 दिनों तक हत्याकांड छिपा रहा।
मुस्कान के पिता प्रमोद ने एक नया बयान दिया है। उन्होंने बताया, जब हम पुलिस स्टेशन जा रहे थे, तो मैंने स्कूटर रोककर मुस्कान से बात की और सच बताने को कहा। तब उसने कबूल किया कि उसने और उसके दोस्त ने मिलकर सौरभ की हत्या की है। उन्होंने लाश को ड्रम में डाला और ऊपर से सीमेंट डाल दिया। इसके बाद मैंने उसे पुलिस स्टेशन ले जाकर सच बताने को कहा। इस तरह मामला सुलझा।
प्रमोद ने कहा कि इस मामले में जल्द से जल्द फैसला आना चाहिए और वे अपनी बेटी के लिए फांसी से कम सजा नहीं चाहते। उसने जो किया वह बहुत गलत है... मेरे दामाद को न्याय मिलना चाहिए।
जांच में पता चला है कि साहिल और मुस्कान पिछले पांच महीनों से तंत्र क्रिया कर रहे थे। सौरभ की हत्या में वध शब्द का प्रयोग करना, सिर और हथेलियों को काटना, दिल पर चाकू रखकर मुस्कान के हाथ से वार करना, रात के तीन बजे सिर और हाथों को बैग में डालकर साहिल का अपने घर ले जाना, यह सब तंत्र-मंत्र की तरफ इशारा कर रहा है।
साहिल के घर पर डरावनी चित्रकारी भी मिली है। जांच में सामने आया है कि साहिल और मुस्कान कर्ण पिशाचनी माता की सिद्धि प्राप्त करने के लिए तंत्र क्रिया कर रहे थे। मुस्कान ने अपनी मां कविता रस्तोगी से भी कर्ण पिशाचनी माता के बारे में जानकारी ली थी।
गिरफ्तारी के बाद साहिल ने कविता को बताया था कि 25 दिनों के बाद उनके पिता भी बच नहीं पाएंगे। साहिल के कहने भर से ही पिता अनिल रस्तोगी को हार्ट अटैक पड़ गया।
माना जा रहा है कि कर्ण पिशाचनी माता की सिद्धि हासिल कर साहिल अपनी मरी हुई मां और मुस्कान अपनी मरी हुई मौसी से बात करना चाहती थी। मुस्कान अपनी मौसी को मां से भी ज्यादा मानती थी। इसी के चलते मुस्कान ने थाने में कविता रस्तोगी को कह दिया था कि वह उसकी सौतेली मां है, उसकी असली मां मौसी जूली थी।
#WATCH | Saurabh Rajput Murder case | Meerut, UP: Accused Muskan s father Pramod says, While we were going to the Police station, I stopped the scooter and spoke to her and told her to tell me the truth...then she confessed the truth that she and her friend together killed her… pic.twitter.com/45XNfoaNpG
— ANI (@ANI) March 21, 2025
दिल्ली: चिल्ला गांव में रोहिंग्या-बांग्लादेशियों का अवैध कब्जा, मंत्री प्रवेश वर्मा ने दिए हटाने के सख्त निर्देश
वाटर पार्क में जानलेवा स्टंट: क्या ये बेवकूफी है या बहादुरी?
अनार बम मुंह में फंसाकर बंदे ने मचाया तहलका, बारात में छा गए अंकल रॉक्ड !
सिकंदर: पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितनी करेगी कमाई? जानिए अनुमान
सचिन तेंदुलकर और बिल गेट्स का क्रेनिस धमाल, सोशल मीडिया पर छाया वीडियो!
सत्ता भी गंवानी पड़ी तो कोई दिक्कत नहीं... अयोध्या में CM योगी का बड़ा बयान
नोटों से भरा बैग लेकर थाने पहुंचा टेंपो चालक, पुलिस भी रह गई दंग; मिला हजारों का इनाम
भारत में क्यों बिक रही हैं इतनी SUV? खरीदने से पहले जान लें कुछ कमियां
दिशा सालियान मामला: क्या आदित्य ठाकरे जाएंगे जेल? मायानगरी में भूचाल!
अनसोल्ड रहने के बावजूद केन विलियमसन की होगी IPL 2025 में एंट्री, इस नए रोल में आएंगे नज़र!