वेस्टइंडीज मास्टर्स ने रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले में श्रीलंका मास्टर्स को 6 रन से हराकर इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (आईएमएल) 2025 के फाइनल में जगह बना ली है. दिनेश रामदीन के शानदार अर्धशतक और ब्रायन लारा की क्लासिक पारी ने वेस्टइंडीज की जीत में अहम भूमिका निभाई. टीनो बेस्ट ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए. अब फाइनल में वेस्टइंडीज का मुकाबला सचिन तेंदुलकर की अगुवाई वाली इंडिया मास्टर्स से होगा.
रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में वेस्टइंडीज मास्टर्स की शुरुआत खराब रही. ड्वेन स्मिथ जल्दी आउट हो गए. विलियम पर्किन्स (24) और लेंडल सिमंस (17) ने पारी को संभाला और 43 रनों की साझेदारी की.
श्रीलंका मास्टर्स ने लगातार दो विकेट चटकाकर वेस्टइंडीज को दबाव में डाला. 48/3 के स्कोर पर ब्रायन लारा क्रीज पर उतरे. लारा ने चैडविक वाल्टन के साथ मिलकर 60 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की. वाल्टन ने आक्रामक अंदाज में खेलते हुए 20 गेंदों पर 31 रन बनाए.
असेला गुनारत्ने ने वाल्टन को आउट कर वेस्टइंडीज को एक और झटका दिया. लारा ने 33 गेंदों पर 41 रन बनाकर रिटायर हर्ट होने से पहले टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. अंत में दिनेश रामदीन ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 22 गेंदों पर नाबाद 50 रन बनाए. वेस्टइंडीज मास्टर्स ने 179/5 का मजबूत स्कोर खड़ा किया.
लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका मास्टर्स की शुरुआत खराब रही. टीनो बेस्ट ने कप्तान कुमार संगकारा (17) का विकेट लेकर बड़ा झटका दिया. उपुल थरंगा और लाहिरू थिरिमाने भी जल्दी आउट हो गए, जिससे स्कोर 57/3 हो गया.
असेला गुनारत्ने ने 32 गेंदों पर शानदार अर्धशतक जड़ा. उन्होंने इसुरु उदाना के साथ मिलकर 39 रनों की तेज साझेदारी की. उदाना ने 10 गेंदों पर 21 रन बनाए.
जेरोम टेलर और ड्वेन स्मिथ ने सीकुगे प्रसन्ना (9) और चतुरंगा डी सिल्वा (1) को आउट कर श्रीलंका की उम्मीदों को झटका दिया. टीनो बेस्ट ने जीवन मेंडिस को आउट कर श्रीलंका को 97/6 के स्कोर पर ला खड़ा किया.
अंतिम ओवर में श्रीलंका मास्टर्स को 15 रनों की जरूरत थी. गुनारत्ने ने पहली गेंद पर छक्का जड़कर मैच को रोमांचक बना दिया, लेकिन लेंडल सिमंस ने आखिरी गेंद पर उन्हें आउट कर श्रीलंका की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. गुनारत्ने ने 42 गेंदों पर 66 रन बनाए, लेकिन उनकी कोशिश बेकार गई.
वेस्टइंडीज की ओर से टीनो बेस्ट ने 28 रन देकर 4 विकेट झटके, जबकि ड्वेन स्मिथ और जेरोम टेलर ने 2-2 विकेट लिए.
अब वेस्टइंडीज मास्टर्स फाइनल में इंडिया मास्टर्स के खिलाफ भिड़ेगी. यह मुकाबला 16 मार्च को शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. फाइनल में लारा और तेंदुलकर आमने सामने होंगे.
*𝐓𝐡𝐞 #𝐖𝐞𝐬𝐭𝐈𝐧𝐝𝐢𝐞𝐬𝐌𝐚𝐬𝐭𝐞𝐫𝐬 𝐬𝐞𝐭 𝐒𝐚𝐢𝐥 𝐟𝐨𝐫 𝐭𝐡𝐞 #IMLT20 𝐅𝐢𝐧𝐚𝐥 💥🏁
— INTERNATIONAL MASTERS LEAGUE (@imlt20official) March 14, 2025
The Masters shined under pressure, and have powered their way to compete for the 𝐔𝐥𝐭𝐢𝐦𝐚𝐭𝐞 𝐏𝐫𝐢𝐳𝐞 🏆💪#TheBaapsOfCricket #IMLonJioHotstar #IMLonCineplex pic.twitter.com/E49mG1fUOL
वडोदरा हादसे का आरोपी भीड़ देख डर गया, पकड़े कान, पुलिस ले गई घटनास्थल
ओवैसी का एजेंडा: मुसलमानों को गुमराह करना, सावरकर के पोते का पलटवार
क्या बाबर आज़म और रिज़वान का टी20 करियर खत्म? कप्तान आगा सलमान के बयान से सनसनी!
मोदी के दौरे पर ट्रंप का खुलासा: नहीं चाहता था गड्ढे देखें!
क्या संजय राउत शिंदे को ताकतवर बना रहे हैं? शाइना एनसी के बयान से हड़कंप!
अहमदाबाद में उपद्रवियों को पुलिस ने सिखाया सबक, सरेआम बेंत से की पिटाई
मुंबई इंडियंस ने रचा इतिहास, दूसरी बार जीता WPL खिताब!
होली के नाम पर जबरदस्ती: अकेली लड़की को रंग लगाने का वीडियो वायरल
तेलंगाना: मंदिर कर्मचारी पर तेजाब हमला, वीडियो वायरल
तेज प्रताप का होली हुड़दंग: सिपाही को धमकाकर वर्दी में नचाया, सियासी बवाल की आशंका