संभल जिले के हयातनगर थाना क्षेत्र के धुरैटा गांव में शुक्रवार को होली के जुलूस के दौरान तनाव की स्थिति पैदा हो गई. किसी अज्ञात व्यक्ति ने मस्जिद के गेट पर रंग से जय श्री राम लिख दिया, जिसके बाद दोनों समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हर साल की तरह होली का जुलूस गांव से गुजर रहा था. जुलूस में शामिल लोगों के चौपाई गाते हुए गुजरने के दौरान, किसी ने मस्जिद के गेट पर जय श्री राम लिख दिया. इससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई और दोनों समुदायों के बीच कहासुनी शुरू हो गई.
घटना की सूचना मिलने पर हयातनगर थाने के एसएचओ तुरंत फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने दोनों समुदाय के लोगों को समझाकर शांत किया और स्थिति को नियंत्रण में लिया.
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे माहौल और बिगड़ने की आशंका थी. हालांकि, पुलिस ने समय रहते स्थिति को संभाल लिया.
मुस्लिम समुदाय के लोगों का आरोप है कि जुलूस के दौरान कुछ लोगों ने जानबूझकर मस्जिद के गेट पर जय श्री राम लिखा और मस्जिद के अंदर रंग भी फेंका.
गांव के लोग सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों के खिलाफ हयात नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराने पहुंचे हैं. उनका कहना है कि गांव में तनाव की स्थिति है.
एएसपी श्रीशचंद्र ने बताया कि धुरैटा में मस्जिद पर रंग फेंके जाने की सूचना मिली थी. पुलिस ने दोनों समुदाय के लोगों को समझाकर शांत कर दिया है. सभी से शांति बनाए रखने की अपील की गई है. पुलिस ने लोगों से अफवाहों से बचने और शांति बनाए रखने की अपील की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
संभल के धुरेटा गांव की मस्जिद के गेट पर जय श्री राम लिखने और रंग डालने की खबर है. गांव के लोग इक्ट्ठा होकर CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों के खिलाफ थाना हयात नगर में FIR दर्ज कराने पहुंचे हैं. शिकायतकर्ता का कहना है कि गांव में तनाव की स्थिति है! #Sambhal #Holi2025 #UPPolice pic.twitter.com/D2vLgmbwiA
— Avdhesh Kumar (@ImAvdheshkumar) March 14, 2025
होली के नाम पर जबरदस्ती: अकेली लड़की को रंग लगाने का वीडियो वायरल
इतना घमंड कहाँ से आता है? नशे में युवक ने कुचले चार, एक की मौत!
चैंपियंस ट्रॉफी की हार का बदला? इंजमाम का IPL 2025 को लेकर ज़हर: दुनिया के बोर्ड से की चौंकाने वाली मांग
क्या लालू यादव ने फिर दिया नीतीश कुमार को ऑफर? इस पोस्ट से बिहार में हलचल
पीएम मोदी से लेकर मेलोनी तक, AI ने रंग दी दुनिया की हस्तियां होली के रंग में!
ऐ सिपाही तू नाच, नहीं तो... : लालू के बेटे ने पुलिसवाले को नचवाया!
ठुमके लगाओ, नहीं तो सस्पेंड! तेजप्रताप यादव ने होली में पुलिसकर्मी को नचाया, वीडियो वायरल
वार्नर की रॉबिनहुड में एंट्री, हनी सिंह 42 के हुए, और आलिया को करीना की शुभकामनाएं
मुंगेर ASI हत्याकांड: चश्मदीद ने सुनाई खौफनाक दास्तां
IPL 2025: रोहित का जोड़ीदार कौन? आकाश चोपड़ा ने चुनी मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग 11