ऐ सिपाही तू नाच, नहीं तो... : लालू के बेटे ने पुलिसवाले को नचवाया!
News Image

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के बड़े पुत्र, तेज प्रताप यादव, होली के मौके पर विवादों में घिर गए. उन्होंने कथित तौर पर एक पुलिसवाले को नाचने के लिए मजबूर किया और ऐसा न करने पर उसे निलंबित करने की धमकी भी दी.

इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में तेज प्रताप यादव एक स्टेज पर बैठे हुए हैं और माइक लेकर नीचे बैठे लोगों को निर्देश दे रहे हैं. इसी दौरान, वह एक पुलिसवाले को नाचने का आदेश देते हुए सुनाई दे रहे हैं.

यह वीडियो तेज प्रताप यादव के पटना स्थित आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम का बताया जा रहा है.

तेज प्रताप यादव का यह वीडियो सामने आने के बाद बिहार की राजनीति गरमा गई है.

जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने इस घटना की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि अब बिहार में ऐसी हरकतों के लिए कोई जगह नहीं है. उन्होंने कहा, जंगलराज का दौर खत्म हो चुका है, लेकिन लालूजी के पहले राजकुमार की करतूत देखिए. वह एक पुलिसवाले को नाचने का आदेश दे रहा है और अगर उसने आज्ञा नहीं मानी तो कार्रवाई की धमकी दे रहा है. लालू परिवार को यह समझना होगा कि बिहार अब बदल चुका है. बदलते बिहार में ऐसी हरकतों की कोई जगह नहीं है.

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने भी तेज प्रताप यादव पर निशाना साधा है. बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, जैसा बाप वैसा बेटा. पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री के रूप में पिता कानून को अपनी उंगलियों पर नचवाते थे और बिहार को जंगलराज बनाते थे. अब बेटा सत्ता से बाहर होने के बावजूद धमकियों और दबाव के जरिए कानून और कानून के रक्षकों को अपनी उंगलियों पर नचवाने की कोशिश करता है. अगर पुलिस कर्मचारी नहीं नाचे तो उसे निलंबित करने की धमकी देता है. इससे साफ जाहिर होता है कि आरजेडी जंगलराज में यकीन रखती है. अगर वे गलती से भी सत्ता में आए तो कानून तोड़ेंगे और कानून के रक्षकों को नचवाएंगे. यह एक ट्रेलर है. इसलिए, उन्हें सत्ता से दूर रखना जरूरी है.

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

डॉक्टर बहू का खौफनाक चेहरा: बुजुर्ग सास-ससुर को लात-घूसों से पीटा!

Story 1

IPL 2025: अक्षर पटेल दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान, केएल राहुल ने कहा - बापू मैं...

Story 1

ठुमका नहीं लगाओगे तो सस्पेंड! तेज प्रताप यादव का पुलिसकर्मी को डांस का आदेश, मचा बवाल

Story 1

नेपाली छात्र के भाषण ने इंटरनेट पर मचाई धूम, लोगों को आई हिटलर की याद!

Story 1

महिला का चौंकाने वाला दावा: मेरे पास काला धन है , पति को किया अपमानित!

Story 1

ठुमके लगाओ, नहीं तो सस्पेंड! तेजप्रताप यादव ने होली में पुलिसकर्मी को नचाया, वीडियो वायरल

Story 1

न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान: भारत में लाइव मैच कहां और कब देखें?

Story 1

केवल भांग पी थी : वडोदरा हादसे के मुख्य आरोपी का कबूलनामा, एयरबैग को ठहराया जिम्मेदार

Story 1

यूपी: कन्नौज में गांधी प्रतिमा टूटने पर शराबियों का हाई वोल्टेज ड्रामा, मेरा बापू कहां गया?

Story 1

ओवैसी के बयान पर बीजेपी का पलटवार: मस्जिदों को ढकने पर मचा सियासी घमासान