मुंगेर, बिहार: होली के दिन मुंगेर में ASI संतोष कुमार की हत्या से सनसनी फैल गई है। दो पक्षों के बीच झगड़ा सुलझाने पहुंचे ASI को गोली मार दी गयी, जिसके बाद अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मामले में एक चश्मदीद ने घटना की भयावहता बयां की है।
प्रदीप कुमार यादव, जो खुद को चश्मदीद बता रहे हैं, के अनुसार वे अपने दोस्तों के साथ होली खेल रहे थे, तभी उनका घायल बेटा उनके पास पहुंचा। बेटे ने बताया कि आरोपियों ने उसकी मां और चाचा को भी पीटा है। प्रदीप ने तुरंत पुलिस स्टेशन जाकर घटना की जानकारी दी।
प्रदीप के अनुसार पुलिस ने उन्हें घर जाने के लिए कहा और आश्वासन दिया कि वे मौके पर पहुंचकर मामले की जांच करेंगे। जब प्रदीप अपने बेटे के साथ घर पहुंचे, तो कुछ देर बाद ASI संतोष कुमार अपनी टीम के साथ वहां आए। तभी आरोपियों ने ASI पर हमला कर दिया। घायल ASI को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सूत्रों के अनुसार, मुफ्फसिल थाना में तैनात ASI संतोष कुमार नन्दलालपुर गांव में दो पक्षों के बीच झगड़ा सुलझाने गए थे। रणवीर कुमार नामक व्यक्ति होली के मौके पर शराब पीकर हंगामा कर रहा था। बताया जा रहा है कि जब संतोष कुमार झगड़ा सुलझाकर वापस लौट रहे थे, तब रणवीर के परिजनों ने ASI संतोष कुमार पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। डॉक्टरों का कहना है कि ASI के सिर में गंभीर चोटें आई थीं, जिसके कारण उन्हें पटना रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई।
*#WATCH | Munger, Bihar: On Munger ASI Santosh Kumar Singh s death case, Pradeep Kumar Yadav, who claims to be an eyewitness, says, ...I was not at home. My family was here. I was playing Holi with my friends. My son had injuries on his head, he said that he, his mother and uncle… pic.twitter.com/cvhGJWrnWq
— ANI (@ANI) March 15, 2025
सेहरी का इंतजार कर रहे युवक की गोली मारकर हत्या, सीसीटीवी में कैद सनसनीखेज वारदात
अमृतसर में मंदिर पर ग्रेनेड हमला: सीसीटीवी फुटेज से खुला सच
होली पर सड़कों पर निकली सिल्वर आर्मी , वीडियो वायरल!
होली खेलने से मना करने पर गोलीबारी, एक घायल, मुरादाबाद में हड़कंप
ट्रेन में सीट के लिए हाथापाई! महिलाओं ने बाल खींचे, लात-घूंसे मारे, वीडियो वायरल
नीलगाय से भीषण टक्कर, राकेश टिकैत बाल-बाल बचे
डोनाल्ड ट्रंप के मुंह पर माइक से ज़ोरदार टक्कर, राष्ट्रपति ने दिखाई तीखी प्रतिक्रिया!
सोनीपत में भाजपा नेता की हत्या: पड़ोसी ने मारी गोली, CCTV में कैद वारदात!
अरे वाह! अब AirPods से होगी भाषाओं की झटपट ट्रांसलेशन, बातचीत हुई और भी आसान!
कब धरती पर लौटेंगी सुनीता विलियम्स? SpaceX और नासा ने भेजा अंतरिक्ष यान