9 year ago
गणतंत्र दिवस समारोहों के चलते राजपथ के आसपास की 71 उंची इमारतों जिनकी मंजिलों से या छतों से राजपथ दिखाई देता है को 25 जनवरी को या इससे पहले बंद कर दिया जाएगा। आतंकी खतरे को देखते हुए इन इमारतों को अपने कब्ज़े में लेगी और प्रत्येक कोने को खाली कराकर इनकी छतों पर स्नाइपर्स को तैनात किया जाएगा। अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा कारणों से और इस साल खतरा अधिक होने की वजह से बंद किये जाने वाले भवनों की संख्या बढ़ाने का फैसला किया गया।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए