9 year ago
सोना 340 रुपयों की उछाल के साथ 2 महीनों के उच्चतम स्तर, 26,690 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुँच गया। खबरों के मुताबिक शादियों के चलते बढ़ी सोने की माँग के कारण सोने में यह तेजी आई है।चाँदी भी 400 रुपयों की तेज़ी के साथ 34,400 रुपये प्रति किलोग्राम की दर पर पहुँच गयी।रूपया 42 पैसे और कमजोर होते हुए डॉलर के मुकाबले 68 रुपये से भी कम हो गया जो कि इसका 2 सितम्बर 2013 के बाद सबसे खराब मूल्य है जिससे प्रेशियस मेटल्स का आयत शुल्क बढ़ेगा।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए