9 year ago
28 फ़रवरी को आयोजित होने वाले समारोह में फिल्म जगत के सबसे प्रतीक्षारत `ऑस्कर अवार्ड` से पुरस्कृत की जाने वाली हस्तियों में भारत के तकनीशियन राहुल ठक्कर भी शामिल हैं। खबरों के मुताबिक राहुल ठक्कर और रिचर्ड चेंग को उनकी बेहतरीन डिज़ाइनिंग के जरिये सिनेमा में दिए योगदान के लिए टेकनिकल अचीवमेंट अवार्ड से नवाज़ा जायेगा । साथ ही तकनीकी के अन्य क्षेत्रों में काम कर रहे अन्य तमाम बुद्धजीवियों को भी पुरस्कृत किया जायेगा ।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए