9 year ago
सीरिया में पहले ही ISIS के आतंकियों का कहर बरस रहा है और अब वहां हालात इतने बत्तर हो चुके है कि लोग खाने-पिने की चीज़ों के लिए सोना तक बेचने पर मजबूर है। आतंकियों ने एक साल से अधिक वक्त से शहर के सरकारी कब्ज़े वाले क्षेत्रो को ब्लॉक्ड कर रखा है, जिसके कारण क्षेत्र के करीब 2 लाख से ज़्यादा लोग भूख से मर रहे हैं। लोग सरकारी सैनिकों और IS के आतंकियों के कब्ज़े से भागने के लिए भी अपनी कीमती चीज़े और घर बेच रहे हैं।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए