9 year ago
एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए खुशखबरी। गूगल जल्द ही अपना नया फीचर लॉन्च करने जा रहा है। फ़िलहाल तो इस फीचर की टेस्टिंग चल रही है लेकिन सूत्रों के अनुसार इन नए फीचर में सर्च इंजन से एप सर्च करने पर डायरेक्ट एप इंस्टॉल करने का ऑप्शन दिया जायेगा। गूगल क्रोम पर एप सेआर्च करने पर यह सुविधा उपलबध नहीं होगी। फिलहाल यह एप आम यूज़र्स के लिए नहीं होगा। अभी यह भीसाफ़ नहीं है कि गूगल इस फीचर को अन्य ब्राउज़र से सर्च करने देगा या नहीं।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए