9 year ago
रोड सेफ्टी के लिए लगाये गए हेल्थ चेकअप कैंप में सामने आया की HTRC में 80 से ज़्यादा ड्राइवर्स ऐसे हैं जिन्हें दृष्टिदोष हैं। हैरत की बात यह है कि दृष्टिदोष के बावजूद ये ड्राइवर रोड पर बसें चला रहें हैं। इन शिवरों में करीब 1000 ड्राइवर और कंडक्टरों की आँखे और कानों की जांच की गई, जिसमें करीब 80 से ज़्यादा ड्राइवर और एक दर्जन से ज़्यादा कंडक्टरों में आखों का दोष पाया गया। परिवहन विभाग ने सभी RTO से 25 जनवरी तक रिपोर्ट मांगी है।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए