9 year ago
दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर जल्द ही आज़ादी के वक्त स्वालम्बन का प्रतीक दुनिया का सबसे बड़ा सूत कातने वाला लकड़ी का चरखा।स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान गांधी जी ने चरखे भारत के आत्मनिर्भरता के प्रतीक के रूप में प्रस्तुत किया था। सूत्रों के मुताबिक टर्मिनल तीन पर चरखे कि स्थापना खादी एवं ग्रामीण उद्योग आयोग करेगा। मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में KVIC के अध्यक्ष ने कहा कि यह चरखा यात्रियों के मन में भारतीयता और स्वदेशी की भावना जगायेगा।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए