9 year ago
श्रीहरि कोटा के केंद्र से इसरो द्वारा अपने पांचवे नेविगेशन सैटेलाइट IRNSS-1E के सफल प्रक्षेपण के बाद अब भारत भी उन देशों की श्रेणी में शामिल हो गया है जिनके पास स्वयं की नैविगेशन प्रणाली है।प्रक्षेपित किये जाने के 19 मिनट के भीतर ही पीएसएल ने को IRNSS-1E अलग कर उसे उसकी कक्षा में स्थापित कर दिया।इसका संचालन शुरू होते ही भारत GPS प्रणाली में आत्मनिर्भर हो जायेगा। इससे पहले अमेरिका, रूस और यूरोप के पास नेविगेशन तकनीकी मौजूद थी।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए