9 year ago
किसानों के लिए सरकार की महत्त्वकांक्षी बीमा योजना को भारतीय किसान बीमा योजना का नाम दिया जाएगा। और इस योजना का लक्ष्य होगा अगले दो से तीन सालों में करीब 50 प्रतिशत किसानों को बीमे के दायरे में लाना होगा। हम समय कुल फसल रकबे 19.4 करोड़ हैक्टेयर के करीब 23 प्रतिशत हिस्से का ही बीमा हो पाता है। मोदी सरकार ने प्राकृतिक आपदाओं की मार झेल रहे किसानों को सहायता देने के लिए ऐतिहासिक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना शुरू की है।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए