अब सिर्फ 806 रुपयों में हवाई यात्रा कराएगी इंडिगो
9 year ago

घरेलू विमान सेवा इंडिगो ने यात्रियों को आकर्षित करने के लिए निकाली अपनी एक नयी स्कीम के तहत अब मात्र 806 रुपयों में हवाई यात्रा कराएगी।3 फ़रवरी से 12 अप्रैल 2016 तक के हवाई सफर पर लागू की जाने इस स्कीम के तहत टिकट की बुकिंग 13 से 15 जनवरी के बीच की जा सकेगी। ईंधन की कीमतों में आई गिरावट की वजह से अन्य हवाई एजेंसियों ने भी किरायों में कटौती की थी। घटी कीमतों के चलते फ्लाइट से सफर करने वाले भारतीयों की संख्या में इज़ाफ़ा हुआ है।

पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए