9 year ago
पठानकोट हमले के गुनहगारों ने SP सलविंदर सिंह और राजेश वर्मा को अगवाहा किया और कहा कि वह अजमल कसाब और अफज़ल गुरु की फांसी का बदला लेने आये हैं। ख़ुफ़िया एजेंसियों के मुताबिक जैश की अफज़ल गुरु के जेल में बिताये 13 सालों का बदला लेने की लिए 13 हमलों की योजना है। अफ़ग़ानिस्तान में हुए हमले में भी दीवार पर लिखा था `अफज़ल गुरु का बदला`। इससे यह तो साफ है कि आतंकी फांसी नहीं डरते, आतंकियों के लिए कानून सख्त करने चाहिए।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए