9 year ago
मंगलवार को इटली के रक्षा समिति के निकोला लातोरे ने कहा कि 2012 में भारतीय मछुआरों की हत्या के दो आरोपियों में से एक मासीमिलानो लातोरे भारत नहीं लौटेगा। गौरतलब है कि सितंबर 2014 में सुप्रीम कोर्ट ने लातोरे को मस्तिष्काघात के बाद इटली जाने की इजाज़त दी थी। इटली समिति आंसा ने लातोरे के हवाले से कहा, मासीमिलानो लातोरे भारत नहीं जाएगा तथा सल्वातोरे गिरोन को इटली वापस लाने के लिए अनुरोध किए जाने की संभावना पर काम किया जा रहा है।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए