अफगानिस्तान के जलालाबाद में पाक कॉन्स्यूलेट पर फिदायीन हमला
9 year ago

पूर्वी अफगानिस्तान में नंगरहार प्रांत के जलालाबाद में स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास के निकट बुधवार सुबह एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया, जिसमें कम से कम दो लोग मारे गए। हमलावर ने पाकिस्तान जाने के लिए वीसा लेने की खातिर लोगों की लगी लाइन में घुसने की कोशिश की थी, और जब उसे इमारत में घुसने से रोका , तो उसने खुद को उड़ा लिया। धिकारियों के मुताबिक जिस जगह यह विस्फोट किया, वह भारतीय कॉन्स्यूलेट से लगभग 200 मीटर की दूरी पर है

पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए