9 year ago
मकर संक्रांति से एक दिन पहले उत्तर भारत खासकर हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और हिमाचल प्रदेश में लोहड़ी का त्यौहार मनाया जाता है। आज हर जगह धूूमधाम से लोहड़ी मनाई जा रही है। लोहड़ी से कुछ दिन पहले से ही छोटे बच्चे लोहड़ी के गीत गाकर लोहड़ी हेतु लकड़ियां, मेवे, रेवड़ियां इकट्ठा करनी शुरू कर देते हैं। आज संध्या को आग जलाई जाएगी। लोग अग्नि के चारो ओर चक्कर काटते हुए नाचते-गाते हैं व आग मे रेवड़ी, खील, मक्का की आहुति देंगे।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए