9 year ago
पठानकोट वायुसेना स्टेशन के आसपास रह रहे लोग सुरक्षा प्रहरियों को 20 रुपये देकर परिसर में घुस जाया करते थे। खुफिया एजेंसियों ने गृह मंत्रालय को बताया कि कुछ अलग-थलग द्वारों पर तैनात प्रहरियों को 20-30 रुपये देकर पशुओं को चराने के लिए संवेदनशील वायुसेना ठिकाने में घुस जाना कई लोगों के लिए बड़ी सामान्य सी बात है। पंजाब सरकार ने अब वायुसेना ठिकाने के आसपास रह रहे लोगों की गिनती की प्रक्रिया शुरू की है।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए