9 year ago
बंबई शेयर बाजार में आज सात कारोबारी सत्रों में छठी बार गिरावट दर्ज हुई और सेंसेक्स 143 अंक के नुकसान से 24,682,03 अंक पर आ गया। यह 19 माह के अधिक में सेंसेक्स का सबसे निचला स्तर है। वृहद आर्थिक आंकड़ों तथा आईटी कंपनी टीसीएस के तिमाही नतीजों से पहले बाजार में गिरावट का रूख रहा। आज दर्ज हुए नुकसान के बाद सेंसेक्स ने 26 मई, 2014 को नई सरकार के सत्ता संभालने के बाद से हुए पूरे लाभ को गंवा दिया है।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए