9 year ago
देश की सबसे बड़ी लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज इंडि़या ने नए साल में कूपे सीरीज लांच की। इस कार की कीमत 86.4 लाख रुपए है। कंपनी के प्रबंध निदेशक एंव मुख्य कार्यकारी राॅलैंड फोल्गर ने कहा कि तीन लीटर वी6 बाईटर्बो इंजन वाली इस कार की क्षमता 367 हाॅर्स पावर और टाॅर्क 520 न्यूटन मीटर है। यह कार 5.7 सेकंड में शून्य से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। इस कार की उच्च बात यह है कि ईंधन की खपत को कम करता है।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए