9 year ago
रिजर्व बैंक द्वारा जारी आंकणों के अनुसार मुद्रा स्फीति दर दिसंबर में लगातार पांचवे महीने बढ़ते हुए 5.61% हो गई। खाद्य पदार्थों की बढती कीमतों के चलते अक्टूबर में रिटेल मंहगाई दर बढ़ कर 5.41% पहुँच गयी थी। खाद्य मंहगाई दर के भी दिसंबर में 6.07% से बढ़कर 6.4% होने की खबर आई है । पिछले 4 महीनों से लगातार खुदरा मुद्रास्फीति में बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही। अक्टूबर में दालों की श्रेणी में खुदरा दर भारी बढ़ोत्तरी के साथ 42.20% पहुँच गयी ।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए