9 year ago

जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी आडी ने आज कहा कि उसने 2015 में भारत में 11,192 कारें बेची जो इससे पिछले साल की तुलना में 3.14 प्रतिशत अधिक है। वर्ष 2014 में आडी ने 10,851 कारें बेचकर अपना अव्वल स्थान बनाया था, जबकि बीएमडब्ल्यू ने 2014 में सिर्फ 6,812 कारें बेची थी। अभी तक बीएमडब्ल्यू ने आंकड़े जारी नहीं किए हैं। हालांकि कंपनी भारतीय लग्जरी कार बाजार में पहले पायदान से उतर गई है और उसकी जगह मर्सिडीज-बेंज ने ले ली है।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए
अभी-अभी
मनोरंजन