9 year ago
हाल ही में रोते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब शेयर की गई थी। बात 5 जनवरी की है, जब वह गन कल्चर कंट्रोल करने पर भाषण दे रहे थे, लेकिन अब खबर है कि ओबामा असल में रोये नहीं थे। बल्कि उन्होंने आंसू निकालने के लिए कच्चे प्याज का इस्तेमाल किया था। यह दावा अमेरिका के टीवी चैनल फॉक्स न्यूज पर चर्चा के दौरान किया गया। उन्होंने कहा कि नेता लोग जब भावुकता दिखाते हैं तो भरोसा नहीं होता।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए