9 year ago
पाक की 20-20 क्रिकेट टीम के कप्तान शहीद अफरीदी उस वक्त मुश्किल में फ़स गए जब उनके पास बिल भरने के पैसे नहीं थे। दरअसल अफरीदी और शहज़ाद ऑकलैंड हवाई अड्डे पर मैक्डोनल्स् पर खाना खाने के लिए गए हुए थे, उनके पास डॉलर थे, लेकिन बिल का भुगतान स्थानीय मुद्रा में किया जा सकता था। अफरीदी हवाई जहाज़ से उतरने के बाद डॉलर को स्थानीय मुद्रा में बदलवाना भूल गए थे, ऐसे में एक खेल प्रेमी वकास नवीद ने उनका बिल चूका कर उनकी सहायता की।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए